कानपुर 15 जुलाई* चिड़ियाघर पहुंचे आरिफ को देख झूम उठा पिंजरे में कैद सारस।
संवाददाता – कानपुर से रेशमा बेगम की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
कानपुर 15 जुलाई* चिड़ियाघर पहुंचे आरिफ को देख झूम उठा पिंजरे में कैद सारस।।
प्रतिबंध के चलते चेहरे पर मास्क लगाकर चिड़ियाघर पहुंचे थे आरिफ।।
चिड़ियाघर में टिकट लेकर अंदर सारस को दाना खिलाते नजर आए आरिफ।।
आरिफ को देखते ही गर्दन झुकाकर सारस ने किया अभिवादन।।
आरिफ और सारस के प्रेम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
सीसीटीवी फुटेज से आरिफ के आने की पुष्टि होने पर जू प्रशासन ने जांच के दिये आदेश
More Stories
नई दिल्ली26दिसम्बर24*मौसम विभाग ने दी चेतावनी,कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया ।
रायबरेली26दिसम्बर24*मऊ गांव के जमीनी विवाद में अज्ञात सहित 34 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
चन्दौली26दिसम्बर24*जिला / शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।