July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर 13मार्च*यूपीआजतक न्यूज से की खास खबरें

कानपुर 13मार्च*यूपीआजतक न्यूज से की खास खबरें

[13/03, 4:06 pm] +91 97213 56054: घाटमपुर में फर्नीचर मिस्त्री की हत्या सिर पर मिले चोट के निशान
कानपुर स॓बाददाता जनपद कानपुर नगर की तहसील एवं कस्बे के मुख्य रेलवे स्टेशन रोड पर एक लकड़ी के कारखाने में काम करने वाले मजदूर की हत्या की गई मजदूर का शव कारखाने में चारपाई पर मिला उसके सिर पर चोट के निशान मिले हैं किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया है उसके साथ रहने वाला साथी फरार है पुलिस साथी मजदूर की तलाश कर रही है साथ में रहने के कारण उसी पर शक जा रहा है पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है पुलिस के मुताबिक आज सुबह कारखाना मालिक को सूचना मिली कि कारखाना खुला नहीं है मालिक ने आकर देखा तो मजदूर का शव ख़ून से लथपथ हालत में मिला आसपास की दुकानों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहें हैं फारेसिक टीम को बुलाया गया है जांच पड़ताल की जा रही है लखनऊ के चारबाग निवासी नसरूल्ला उफॅ डाक्टर फर्नीचर मिस्त्री था घाटमपुर कस्बा के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित बाबा प्लाईवुड एवं ग्लास हाउस के नाम से एक फर्नीचर की दुकान है दुकान मालिक राजू ठाकुर ने बताया कि नसरूल्ला मेरी दुकान में दो महीने से मजदूरी कर रहा था वह और उसका साथी दो दिन पहले ही घर से वापस आए थे साथी भी लखनऊ का ही रहने वाला है बताया जा रहा है कि कल यानी रविवार की शाम को नसरुल्ला अपने साथी के साथ कारखाना में खाना खाने के बाद सो गया था आज सुबह काफ़ी देर तक कारखाना नहीं खुला तों आस पास के दुकान दारो ने मालिक को फ़ोन किया इसके बाद मालिक राजू ठाकुर खुद घटना स्थल पहुंचे उन्होंने कई बार आवाज़ लगाई कोई जवाब न मिलने पर खिड़की से झांक कर देखा तो शव पड़ा मिला

R रिपब्लिक नेशनल न्यूज
प्रवेश कुमार मिश्रा
[13/03, 4:06 pm] +91 97213 56054: ब्रेकिंग न्यूज़,,,,,,,,,,

नौरंगा बाजार में मधुमक्खियों का हमला कई हुए घायल
कानपुर स॓बाददाता घाटमपुर तहसील क्षेत्र के कस्बा नौरंगा में मंडी समिति के अंदर लगने वाली बाजार में मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया वहां पर मौजूद कई ग्राहकों को काट कर घायल कर दिया दुकान दारो ने किसी तरह बोरे अथवा तिरपाल ओढ़कर अपने को मधुमक्खियों से बचाव किया मधुमक्खियों के दो बड़े बड़े छत्ते लगे हुए हैं अधिकतर मधुमक्खियां भड़क कर हमला वर हों जाती है नौरंगा बाजार में सब्जी और अनाज की खुला बाजार लगता है दोपहर को दुकान दारो के साथ अन्य ग्राहक भी सामान खरीद रहे थे इसी दौरान अचानक भड़की मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया अफरा तफरी मच गई मधुमक्खियों के काटने से नौरंगा निवासी अतुल सैनी आदित्य शिव दर्शन छोटे समेत कई लोग घायल हो गये

R रिपब्लिक नेशनल न्यूज़
प्रवेश कुमार मिश्रा

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.