कानपुर 07मई25*केंद्र सरकार के देशहित में दिए गए निर्देशों पर शहर में ब्लैक आउट पर मिला जुला दिखाई दिया असर*
दि ग्राम टुडे हिंदी दैनिक की ख़ास खबर
*कानपुर पुलिस प्रशासन ने सुबह से शाम तक समाज को जागरूक करने के लिए चौराहे चौराहे घूम घूम कर ब्लैक आउट पर शहरवासियों को सहयोग करने के लिए किया था आग्रह*
*शहर में लगभग 70% लोगों ने शासन प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का किया पालन*
*तो वहीं दादानगर फैक्ट्री क्षेत्र में नहीं दिखा असर, तो वहीं राहगीरों ने नहीं किया ब्लैक आउट पर कोई पालन*
*विजय नगर गंदा नाला चौराहे पर फजलगंज और अरमापुर पुलिस प्रशासन ने मुख्य चौराहे पर बड़े वाहनों को कुछ देर रोक कर लाइट बंद करने को कहा व दिए गए निर्देशों पर पालन करने के लिए कहते दिखे पुलिस कर्मी*
*कानपुर पुलिस प्रशासन सड़को पर ब्लैक आउट पर मौजूद दिखी सामाजिक स्तर पर किसी की भी सहायता के लिए*
*वही दूसरी तरफ नशे बाजों में नहीं दिखा किसी भी प्रकार से शासन और प्रशासन के निर्देशों का असर, सड़को पर दौड़ते दिखे छोटे बड़े वाहन*
*तो वहीं vip नंबर की गाड़ियों से चलने वालो ने भी दिखाई हनक,,नहीं किया शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन, तथाकथित नेता बताकर चलते नजर आए*
*नगर निगम द्वारा लगाई गई रोड लाइट भी प्रकाशमय दिखी, दिखाई पड़ी नगर निगम की लापरवाही, कही लाइट लगती नहीं तो कही लगातार जगमगाती दिखाई पड़ी*
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-