कानपुर ब्रेकिंग17अगस्त21*विधायक अमिताभ बाजपेयी की फैक्ट्री को गिराने के मामले में
अमिताभ बाजपेई नें इसका विरोध किया था
फैक्ट्री टूटने पर उन्होंने बिठूर थाने में तहरीर भी दी
इसके बावजूद भी उनके ऊपर ही पुलिस ने 504 वा 506 की धारा लगाते हुए उन पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया
जिसपर विधायक ने वीडियो जारी करते हुये बताया कि
उनके विरोध करने के कारण बिठूर थाने में उनके ऊपर गम्भीर धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया गया
जबकि पीड़ित भी मैं हूं और तहरीर भी हमनें ने दी थी
और उल्टा हम पर मुकदमा दर्ज किया गया
और कार्रवाही की जा रही है जो कि निन्दनीय है
और कहा कि समाजवादी पार्टी नें हमेशा ही अपनें हक और अधिकार के लिए लड़ा है
और इन बेईमान अधिकारियों से आगे भी निपटेंगे और अपने हक के लिए लड़ेंगे
बाइट अमिताभ बाजपेयी विधायक
कानपुर से फुरकान खान

More Stories
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई