July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर न्यूज 09 मई**जन सेवा केंद्रों पर उगाही अवैधानिक वसूली*, 

कानपुर न्यूज 09 मई**जन सेवा केंद्रों पर उगाही अवैधानिक वसूली*, 

*जब आवेदन कर्ता बन जनसेवा केंद्र पहुंचे उपनिदेशक खुल गई व्यवस्था की की पोल* ,

 

 

*जन सेवा केंद्रों पर उगाही अवैधानिक वसूली*,

 

 

 

*तय रेट लिस्ट के मुताबिक न कार्य किए जाने एवं लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए कानपुर जिला अधिकारी का हुआ आदेश जारी*,

 

 

*कानपुर जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम/ तहसीलदार को दिये निर्देश, अधिकारी करेंगे जनसेवा केंद्रों पर निरीक्षण*,

 

 

*ग्रामीण क्षेत्रों में गली गली दुकानों में सजे जनसेवा केंद्रों पर होने वाली अवैधानिक रूप से वसूली, अवैधानिक कार्य करने वाले नपेंगे अब केंद्र संचालक*,

 

 

*आवेदन कर्ता बन पहुंचे उप निदेशक , खुल गई व्यवस्थाओं की पोल*,

 

*आज कल आयुष्मान कार्ड व केसीसी , पेंशन योजना आदि में ग्रामीणों को गुमराह कर हो रही जमकर वसूली*,

 

 

*गांवों में कमीशनबाजी व दलालों के साथ घूम घूम कर केंद्र संचालक कर रहे वसूली*,

 

 

 

*गांव गांव टोलियां बनाकर ठेकेदार किस्म के अधिकारी व कर्मचारी जनसेवा केंद्र संचालकों की मिली भगत से लगा रहे सरकारी योजनाओं का पतीला*,

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.