कानपुर नगर9अक्टूबर24*पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा पनकी क्षेत्रांतर्गत पीआरवी 0683 को चेक किया,।*
आज दिनाँक 09.10.2024 को पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन व अपर पुलिस आयुक्त महोदय (L/O) के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने व क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से पीआरवी 0683 को चैक किया गया तो गाड़ी पर तैनात 03 पुलिसकर्मियों में केवल एक मुख्य आरक्षी रामसेवक मौजूद मिले व अन्य कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं मिले। पीआरवी के अभिलेखों का रख-रखाव ठीक नहीं था। पीआरवी अपने पॉइन्ट पर न मिलकर अन्यत्र खड़ी मिली। पीआरबी 0683 के द्वारा आज तीन इवेंट अटेंड किए गये जिसका रिस्पॉन्स टाइम संतोषजनक नहीं मिला। इस संबंध में थाना पनकी पर तस्करा अंकित कराया गया एवं अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु संबंधित पुलिस उपायुक्त से पत्राचार किया जा रहा है| इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम, सहायक पुलिस आयुक्त पनकी मौजूद रहे |
More Stories
चन्दौली26दिसम्बर24*जिला / शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
पटना26दिसम्बर24*BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा*
जोधपुर26दिसम्बर24*हेमलता चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में*सचिव नियुक्त* ।