कानपुर नगर8सितम्बर25*विवादित मामले में दोनों पक्षों को समझाने पर दोनों पक्ष पुनः एक साथ रहने की हुए राजी।
कानपुर नगर से राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट यूपीआजतक
कानपुर नगर*दिनांक 08/9/2025 को श्रीमती शिल्पी कौशल पत्नी श्री अनूप कौशल निवासी शास्त्री नगर थाना काकादेव कानपुर नगर में थाना काकादेव कानपुर नगर में आकर प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे पति आए दिन शराब पीकर मारपीट करते हैं और मेरे घर वालों के समझाने व डांटने से शराब पीकर आत्महत्या का प्रयास करता है कल भी गैस सिलेंडर खोलकर पूरे घर में गैस भर करके आत्महत्या करने जैसी हरकत कर रहा था ,जिस पर विपक्षी पति अनूप कौशल निवासी नवापुर कोतवाली जिला बनारस को तालाब पर दोनों पक्षों को थाना काकादेव में बैठकर श्रीमान एसीपी स्वरूप नगर कानपुर नगर श्री इंद्र प्रकाश सिंह व प्रभारी निरीक्षक काकादेव श्री राजेश कुमार शर्मा , अतिरिक्त निरीक्षक श्री उदयवीर सिंह के निर्देशन पर मुझ वरिष्ठ उप निरीक्षक शिवकरण वर्मा थाना काकादेव कानपुर नगर द्वारा काउंसलर श्रीमती शगुन खट्टर निवासी काकादेव कानपुर नगर के द्वारा उपरोक्त आवेदिका व विपक्षी दोनों पक्षों को काफी देर तक समझाया गया दोनों बार-बार अपनी पुरानी झगड़े को लेकर रो-रो कर थाने से जाकर न्यायालय में संबंध विच्छेद का मुकदमा दायर करने को तैयार थे, एक दूसरे के साथ रहने को तैयार नहीं थे, फिर दोनों को काफी समझाया गया दोनों की लव मैरिज वर्ष 2011 में हुई थी एक पुत्री भी है इन सब परिस्थितियों को समझाते हुए बड़ी मुश्किल से पुनः एक साथ पुराने विवादों को भूलकर हुए पुनः एक साथ रहने के लिए दोनों पक्षों को रजामंद कराया गया अब यह दंपत्ति पुराने विवाद बुलाकर एक साथ रहने को होना तैयार हो गए इस प्रकार दो परिवारों को कानूनी दाव पेच व डायवर्स जैसी न्यायिक प्रक्रिया से व दोनों के परिवार को बर्बाद होने से बचाया गया,,

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):