November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर8सितम्बर25*नगर निगम के अधिकारी गढ़, काम का पता नहीं, सड़कों में तो है ही, अब गढ्ढों में भी दरारों की संख्या बढ़ गई*

कानपुर नगर8सितम्बर25*नगर निगम के अधिकारी गढ़, काम का पता नहीं, सड़कों में तो है ही, अब गढ्ढों में भी दरारों की संख्या बढ़ गई*

कानपुर नगर8सितम्बर25*नगर निगम के अधिकारी गढ़, काम का पता नहीं, सड़कों में तो है ही, अब गढ्ढों में भी दरारों की संख्या बढ़ गई*

*कानपुर शहर में विकास का बड़ा झोला लेकर फर्जी तरीके से दिखावा करते घूमते सरकारी विभागों में शहर का एक और मुख्य विभाग के नगर निगम के अधिकारी गढ़, काम का पता नहीं, सड़कों में तो है ही, अब गढ्ढों में भी दरारों की संख्या बढ़ गई*

143 करोड़ का हाईटेक सपना… या जनता के साथ मज़ाक?”
बीते वर्ष कई महीने पहले अख़बारों में सुर्खियाँ बनीं – झकरकटी बस अड्डा होगा हाईटेक, 9 मंजिला कॉम्प्लेक्स बनेगा, 143 करोड़ का प्रोजेक्ट।

लेकिन हकीकत देखिए – आज तक काम का ‘क’ भी शुरू नहीं हुआ।झकरकटी तक पहुँचने का रास्ता तालाब बना हुआ है, चारों तरफ़ गंदगी और कीचड़, विकास के नाम पर सिर्फ़ कथित चाटुकारों की मदद प्राप्त कर प्रचार प्रसार करने का खेल जारी है।
✅ 11 महीने में प्लान कहाँ गायब हो गया?
✅ 143 करोड़ का बजट कहाँ अटका है,क्या झोले में रख कर सिर्फ़ कीड़ों को खिलाने की मंशा है?
✅ हाईटेक अड्डे तक जाने के लिए नाव का इंतज़ाम होगा क्या?

*विकास के नाम पर सिर्फ़ बड़े-बड़े दावे क्यों, जनप्रतिनिधि भी साधे हुए हैं विकास पर चुप्पी, कही कोई पान मसाला की दुकान का उद्घाटन कर रहा है, तो कहीं कोई किसी रेस्टोरेंट का उद्घाटन*

*कानपुर की जनता को सरकारी विभागों से सिर्फ दिखाई जाती है फर्जी विकास कार्यों की जबरदस्त लिस्टे*

Taza Khabar