December 24, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर8अक्टूबर*चौकी के महज 10 कदम की दूरी पर चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम*

कानपुर नगर8अक्टूबर*चौकी के महज 10 कदम की दूरी पर चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम*

कानपुर नगर8अक्टूबर*चौकी के महज 10 कदम की दूरी पर चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम*

कानपुर नगर के पनकी थाना अंतर्गत एमआइजी चौकी के पास प्रतिभा पांडे के यहां चोरों ने रात में धावा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया वह अपने घर से जागरण देखने गई थी सुबह 7:00 बजे लौटी तो देखा मेन गेट का ताला टूटा पड़ा है अंदर गई चैनल का भी ताला टूटा पड़ा था अंदर देखा सामान सारा सामान बिखरा पड़ा है और चोरों ने सारा सामान जेवरात ₹45000 नगद सारा लूट लिया जेवरात की कीमत लगभग ₹1200000 बताई जा रही है पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने कहा कि सामान ऐसे ही पड़ा रहने दो मैं इसकी जांच करवा लूंगा लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई विधवा महिला प्रतिभा पांडे रो रही है कि हमारा बहुत बड़ा नुकसान हो गया मेरा लड़का प्रवीन पांडे अमेरिका में रहता है नातिन के साथ में अकेले घर में रहती हूं और मेरी हत्या हो सकती थी अब मेरी मदद की जाए लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई चौकी प्रभारी विपिन कुमार बघेल ने बताया कि मैं इसकी जांच करवा लूंगा सारा सामान ऐसा पड़ा रहने चौकी प्रभारी विपिन कुमार बघेल काफी लंबे समय से चौकी में तैनात हैं परंतु चोरों के हौसले बुलंद होने के कारण आए दिन लूट चैन स्नैचिंग संबंधी कई वारदात क्षेत्र में हो चुकी है जिन पर लगाम लगा पाना मुश्किल हो रहा है वही आज एम आई जी चौकी के नाक के नीचे चोरी की घटना को चोरों द्वारा देर रात तक दिया जाता रहा परंतु पुलिस को कानों तक खबर नहीं हो सकी जब विधवा प्रतिभा पांडे द्वारा इसकी सूचना दी गई तब पुलिस को जानकारी हो सकी वहीं क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में आए दिन होने वाली वारदातों से लोग भयभीत हैं जिस पर पुलिस का कोई अंकुश नहीं लग रहा है चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि देर रात घटना को पूरी तरह से लूट कर सारा सामान ले गए किसी को पता तक न चल सका परिजन अपने जागरण कार्यक्रम थाना क्षेत्र पनकी गंगागंज में देर रात 8:00 बजे घर से निकले थे वापस प्रातः 7:00 बजे घर आए तो पाया कि मुख्य द्वार के ताले टूटे पाए जाने से दशक बढ़ गई जैसे ही अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था सामान का पूरी तरह से आंकलन न हो सका लेकिन मोटे तौर पर लगभग 12 व13 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है

मैं रिपोर्टर संतोष पांडे के साथ रेशमा बेगम यूपी आजतक

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.