कानपुर नगर7सितम्बर25*पनकी पेंशन समाज की आम सभा त्रिपाठी गेस्ट हाउस पनकी में संपन्न*
कानपुर नगर से महेन्द्र सिंह की रिपोर्ट यूपीआजतक
कानपुर नगर*पेंशनर समाज से सम्वध्य पनकी पेंशन समाज की आम सभा की बैठक त्रिपाठी गेस्ट हाउस बी ब्लॉक पनकी में संपन्न हुई। जिसमें पेंशनर समाज के सदस्यों द्वारा नामित सदस्यों ने अपनी सहमति देकर वित्तीय लेखा रिकॉर्ड एवं वार्षिक रिपोर्ट का समर्थन कर संस्था को आगे बढ़ाने में भूमिका उल्लेख किया गया 8 सूत्री मांगों का ज्ञापन पढ़कर सरकार से मांग की गई और शीघ्र निर्णय लेकर पेंशनर समाज को सुविधाएं देने का कार्य करें
कानपुर महानगर के क्षेत्र पनकी के त्रिपाठी गेस्ट हाउस में पेंशनर समाज की आम सभा की बैठक में मुख्य अतिथि रामजी त्रिपाठी ने कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर बैठक संपन्न हुई जिसमें पेंशनर समाज के अध्यक्ष साहबदीन यादव द्वारा उपस्थित सदस्यों की सहमति से आम सभा की बैठक में लिए गए निर्णय एवं मांगो कार्यों की जानकारी प्रदान की गई साथ ही अपने संगठन के सदस्यों को आश्वासन दिया गया कि आप लोगों की सहमति के साथ संगठन दिनों दिन अग्रसर होता चला आ रहा है और नए-नए कार्यों की उपलब्धि प्राप्त की जा रही है संगठन सदस्यों की सहमति एवं सहयोग के साथ अपनी बात को भारत सरकार तक पहुंचाने का कार्य किया गया है जिसमें सीजीएचएस की सुविधा रेलवे रियायत टिकट एव पेंशन की मांग कर अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई पनकी पेंशनर समाज की भूमिका कार्य उपस्थित सदस्यों की संख्या के आधार पर सहयोग किए जाने पर धन्यवाद दिया गया इसके उपरांत पेंशनर समाज की वार्षिक रिपोर्ट मंत्री पद के रूप में पी.एन. पाल ने अपनी रिपोर्ट पेश की साथ ही पेंशन समाज के उप कोषाध्यक्ष सीवी साहू ने अपनी वित्तीय स्थिति का लेखा-जोखा पेश किया गया और संस्था के पास वर्तमान में मौजूद धन से ही संचालन किया जा रहा है और समाज में आने वाली स्थितियों से संघर्ष कर आगे कार्य किया जाएगा पेंशनर समाज द्वारा 8 सूत्री मांगों में का ज्ञापन प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित किया जाएगा मांगों में प्रमुख रूप से रेल यात्रा में रियायत पेंशन एव सी जी एच एस परेशनियां एवीएन पेंशन विसंगतियां आदि मांगो सहित दर्शाया गया है इस मौके पर प्रमुख रूप से सम्मानित सदस्य मैं डॉ एस पी सक्सेना डॉक्टर एस एम शुक्ला सेवानिवृत्त बी. के मथुर आर.बी. यादव पी. एन. राय मंजू लता करुणेश श्रीवतास्तव दया शंकर सिंह सीएल पांडे महेश चंद्र शर्मा बीडी सिंह अरुण श्रीवतास्तव सुमन शर्मा आदि मौजूद रहे
More Stories
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया
नई दिल्ली29सितम्बर25*मानसून की विदाई में होगी देरी ‘ अक्टूबर के शुरुआत में कई राज्यों में होगी बारिश