कानपुर नगर6अगस्त25*पूर्व की सरकारों की ही तरह मौजूदा सरकार की शर्मनाक स्थिति, विभाग के भ्रष्टाचारी अधिकारियों ने बना दी है*
*कानपुर नगर निगम और केडीए विभाग के अधिकारियों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार धरातल पर, लेकिन सत्ता पक्ष के नेताओं ने अभी तक भी नहीं ली है सुध*
*बर्रा 8 में 2021 में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, क्षेत्रीय विधायक सतीश महाना, शहर की मेयर प्रमिला पांडे और सांसद देवेन्द्र सिंह भोले के नाम से शिलान्यास तो कर दिया गया, लेकिन एक वर्ष के अंदर ही सड़क की दुर्दशा हो गई, जो कि आज तक सत्ता पक्ष के किसी नेता ने इस पर विचार तक नहीं किया*
*आय दिन हो रहे हादसे से विभाग भी मुंह फेरते दिख रहे हैं तो वहीं इन्हीं विभागों से टेंडर प्राप्त कर ठेकेदारों ने सड़को के निर्माण पर सिर्फ़ घोटाले ही किए*
*इन्हीं विभागों के अधिकारी गढ़, जोन के जेई और ठेकेदारों ने अपनी जेबें तो ख़ूब भरी लेकिन शहर को गढ्ढे में कर जनता के जीवन से खिलवाड़ किया हुआ है*
*सीवर लाइनों से लेकर नाले, नालियों और सड़कों को मानक विहीन तरीकों से जबर्दस्त कार्य कर मौजूदा सरकार को ही नहीं बल्कि शहर की जनता को अंधेरे में कर दिया है*
*वहीं जनसुनवाई पोर्टल पर कानपुर शहर का 57 वा नंबर आया है,IGRS के माध्यम से की जाने वाली शिकायतों पर जनता को सिर्फ़ ठगा गया है*
*नगर निगम,केडीए, जलसंस्थान, केस्को विभाग में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी गढ़ों ने IGRS शिकायतों पर अपने तरीके से निस्तारण दिखाने का काम किया है, और जनता को मौत के मुंह में सिर्फ़ झोंकने का काम किया हुआ है*
More Stories
प्रयागराज6अगस्त25*नगर निगम प्रयागराज ने लगवाया एक्सिस बैंक के सहयोंग से हेल्थ चेकअप कैम्प।*
प्रयागराज6अगस्त25*प्राथमिक विद्यालय की छत जर्जर होने से बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे अभिभावक*
रोहतास6अगस्त25* फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा और उर्दू कार्यशाला का आयोजन किया गया*