कानपुर नगर6अक्टूबर24*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में आयोजित खेल प्रतियोगिताओ का समापन हुआ।
कानपुर नगर से शिल्पिता चक्रवर्ती की रिपोर्ट यूपीआजतक
राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में दिनांक 12.9.2024 से छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किए जा रहे विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का दिनांक 06.10.2024 को समापन हुआ। इस अवधि में बैडमिंटन (सिंगल एवं डबल), टेबल टेनिस (सिंगल एवं डबल), कैरम (सिंगल एवं डबल), शतरंज, शॉटपुट , जेवलीन थ्रो, डिस्कस थ्रो , वेट लिफ्टिंग, लॉंग जम्प, 50, 100 एवं 200 मीटर दौड़ , क्रिकेट, वालीवाल, लंबी कूद व अन्य खेलों का आयोजन किया गया।
विविध प्रतियोगिताओं के विजेता इस प्रकार हैं-
छात्र वर्ग
प्रतियोगिता विजेता पाठ्यक्रम
बैडमिंटन सिंगल्स रूद्र प्रताप सिंह अल्कोहल प्रौद्योगिकी द्वितीय वर्ष
बैडमिंटन डबल्स रूद्रप्रदाप सिंह व अरविंद कुमार अल्कोहल प्रौद्योगिकी द्वितीय वर्ष
टेबल टेनिस सिंगल्स शिवांशु मिश्रा शर्करा प्रौद्योगिकी द्वितीय वर्ष
टेबल टेनिस डबल्स रूद्रप्रदाप सिंह व अरविंद कुमार अल्कोहल प्रौद्योगिकी द्वितीय वर्ष
कैरम सिंगल विशाल शर्करा प्रौद्योगिकी प्रथम वर्ष
कैरम डबल रूद्रप्रदाप सिंह व अरविंद कुमार अल्कोहल प्रौद्योगिकी द्वितीय वर्ष
शतरंज रूद्रप्रताप सिंह अल्कोहल प्रौद्योगिकी द्वितीय वर्ष
क्रिकेट शर्करा अभियांत्रिकी द्वितीय वर्ष विजेता टीम
वालीबाल शर्करा प्रौद्योगिकी-तृतीय वर्ष विजेता टीम
दौड़ 100 मी. सुमित गिरि शर्करा अभि.प्रमाणपत्र पाठ्क्रम
दौड़ 200 मी. सुमित गिरि शर्करा अभि.प्रमाणपत्र पाठ्क्रम
शाटपुट भूपेन्द्र कुमार शर्करा अभि.प्रमाणपत्र पाठ्क्रम
जेवलिन थ्रो सुमित गिरि शर्करा अभि.प्रमाणपत्र पाठ्क्रम
डिसकस थ्रो सौरभ कुमार शर्करा प्रौद्योगिकी
वेट लिफ्टिंग ऋषभ सिंह शर्करा प्रौद्योगिकी
लंबी कूद सुमित गिरि शर्करा अभि.प्रमाणपत्र पाठ्क्रम
रिले दौड़ 400 मी. मुलायम सिंह, अभिषेक तिवारी, विशाल, महेश पाल-शर्करा प्रौद्योगिकी-प्रथम वर्ष
छात्रा वर्ग
प्रतियोगिता नाम पाठ्यक्रम
शतरंज अंशू सिंह अल्कोहल प्रौद्योगिकी-द्वितीय वर्ष
कैरम अंनिष्का अल्कोहल प्रौद्योगिकी-द्वितीय वर्ष
बैडमिंटन अनिष्का अल्कोहल प्रौद्योगिकी-द्वितीय वर्ष
टेबल टेनिस सिंगल्स सरिता रानी शर्करा प्रौद्योगिकी-प्रथम वर्ष
शाटपुट थ्रो शिवांगी पांडेय शर्करा प्रौद्योगिकी-द्वितीय वर्ष
जैवलिन थ्रो शिवांगी पांडेय शर्करा प्रौद्योगिकी-द्वितीय वर्ष
डिसकस थ्रो शिवांगी पांडेय शर्करा प्रौद्योगिकी-द्वितीय वर्ष
50 मी. दौड़ शिवांगी पांडेय शर्करा प्रौद्योगिकी-द्वितीय वर्ष
100 मी. दौड़ शिवांगी पांडेय शर्करा प्रौद्योगिकी-द्वितीय वर्ष
छात्र वर्ग में टूर्नामेंट चैंपियन रूद्रप्रताप सिंह व छात्रावर्ग में टूर्नामेंट चैंपियन शिवांगी पांडेय रहीं।
एन.ए.रमैय्या स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुये संस्थान की निदेशक, प्रो.सीमा परोहा ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में खेलकूद का बहुत अधिक महत्व होता है। इससे न केवल टीम भावना बढ़ती है, अपितु विद्यार्थी शारीरिक रूप से भी मजबूत होते हैं। कहते हैं कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, इस दृष्टि से विद्यार्थियों के लिये नियमित खेलकूद अति आवश्यक हैं। खेलकूद की महत्ता को ध्यान में रखते हुये संस्थान में एक विशाल आउटडोर स्टेडियम और एक इनडोर स्टेडियम की स्थापना की गई है। प्रो. परोहा ने कहा कि आजकल बहुत से विद्यार्थी खेलकूद को अपने जीवन का हिस्सा बना रहे हैं।
इस अवसर पर संस्थान के डॉ.विनय कुमार, श्री संजय चौहान, श्री अनूप कनौजिया, श्रीमती अनंत लक्ष्मी रंगनाथन, डॉ.लोकेश बाबर, श्री सुभाष चंद्रा, श्री प्रेम शंकर कटियार के साथ अन्य कर्मचारी व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
(अखिलेश कुमार पांडे)
मुख्य अभिकल्पक
मो. 9984364957
More Stories
हल्द्वानी04जनवरी25*यह दीक्षांत समारोह एक ज्ञान परिश्रम और साधना प्राप्त सभी उपलब्धियों का उत्सव है-राज्यपाल
अयोध्या04जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
अयोध्या 04जनवरी25*लेखपालों ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन