*कानपुर ब्रेकिंग*
कानपुर नगर5जुलाई25*कानपुर कमिश्नरेट की प्रशासन काल में नहीं थम रहा दबंगो का हौसला।*
सरेआम देसी कट्टा लिए घुमते हैँ दबंग।
मामला देर रात 2 बजे का हैँ जब *थाना काकादेव* के अंतर्गत करीब 1 दर्जन दबंग लड़के काकादेव के लिटरेचर कैफे में जन्मदिन मनाने के लिए गए थे , वहा नशे की हालत मे दबंगो ने एक युवती से अभद्र टिप्पणी करी जिसका विरोध लिटरेचर कैफे के कर्मचारी अयान खान ने किया, तो उसके बाद वो सब दबंग लड़के मिलकर अयान को बेरहमी से ईट पत्थर व कट्टे के बट से हमला कर दिया, जिसके कारण अयान खाना नामक कर्मचारी को सिर पर गहरी चोट आई व घायल हो गया।
आपको बता दे की जिसमे से कुछ दबंगो नाम हर्षु, मोहन, निखिल व कल्लू हैँ जिनके ऊपर पहले से ही *थाना काकादेव* के अंतर्गत अपराधिक मामले दर्ज है ।
आरोप हैँ की पीड़ित युवक द्वारा तहरीर देने पर अभी तक कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की गई है।
एक तरफ कानपुर कमिश्नर साहब जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ अपराधों के मामले दिन पर दिन बढ़ते चले जा रहे हैं ।
अब देखना है की इस घटना पर पुलिस क्या उचित कार्रवाई करती है ।
पूरा मामला *थाना काकादेव* के अंतर्गत का
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 जुलाई 25* पूर्व पूर्णिया सदर विधानसभा प्रत्याशी अजय स्वर्ण ने थामा राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी का हाथ।
लखनऊ5जुलाई25*BBD ग्रुप की 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त*
कानपुर नगर5जुलाई25*श्यामनगर थाना चकेरी के अन्तर्गत हुई चोरी की घटना में तत्काल चकेरी पुलिस ने 6 अभियुक्त किये गिरफ्तार।