कानपुर नगर5अक्टूबर24*जसोदा डे केयर में मरीजों को सेवाएं प्रदान कर रहे डॉ अजीत।
ककवन रोड स्थित रहमतपुर में जानकी पैलेस के पास मौजूद है क्लीनिक।
सुनील सोनकर के नेतृत्व में संचालित जसोदा क्लीनिक पर योग्य व कुशल चिकित्सकों द्वारा मरीजों का किया जा रहा इलाज।
एमबीबीएस एमडी की योग्यता के धनी डॉ अजीत मरीजों के इलाज में है बेहद कुशल।
डॉक्टर को दिखाने के लिए लगा रहता है मरीजों का तांता।
संचालक सुनील के मुताबिक, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ केके त्रिपाठी और एनेस्थीसिया से एमबीबीएस संजीव आउजा समेत चिकित्सक डॉ प्रफुल्ल कटियार भी क्लीनिक पर देखते हैं मरीज।
तीमारदार बाबू की माने तो क्लीनिक पर कुशल चिकित्सीय देखरेख में होता है मरीजों का सुविधाजनक इलाज।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*