कानपुर नगर5अक्टूबर24*जसोदा डे केयर में मरीजों को सेवाएं प्रदान कर रहे डॉ अजीत।
ककवन रोड स्थित रहमतपुर में जानकी पैलेस के पास मौजूद है क्लीनिक।
सुनील सोनकर के नेतृत्व में संचालित जसोदा क्लीनिक पर योग्य व कुशल चिकित्सकों द्वारा मरीजों का किया जा रहा इलाज।
एमबीबीएस एमडी की योग्यता के धनी डॉ अजीत मरीजों के इलाज में है बेहद कुशल।
डॉक्टर को दिखाने के लिए लगा रहता है मरीजों का तांता।
संचालक सुनील के मुताबिक, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ केके त्रिपाठी और एनेस्थीसिया से एमबीबीएस संजीव आउजा समेत चिकित्सक डॉ प्रफुल्ल कटियार भी क्लीनिक पर देखते हैं मरीज।
तीमारदार बाबू की माने तो क्लीनिक पर कुशल चिकित्सीय देखरेख में होता है मरीजों का सुविधाजनक इलाज।

More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*