कानपुर नगर4अगस्त25*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न*
कानपुर….जनपद में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यह महज़ एक आयोजन नहीं, बल्कि जनभावनाओं को राष्ट्रध्वज के प्रति जोड़ने और राष्ट्रीय चेतना को मजबूत करने का अभियान है। उन्होंने निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप यह कार्यक्रम पूर्ण गरिमा, उत्साह और जनभागीदारी के साथ संपन्न हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान में जनसामान्य की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए, विशेषकर युवाओं और छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ा जाए। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि स्कूलों में आयोजित की जाने वाली तिरंगा प्रदर्शनी, रंगोली, निबंध तथा चित्रकला प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बिठूर में आयोजित होने वाले काकोरी शहीद स्मृति कार्यक्रम में मंच से पुरस्कृत किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि जेल में बंद महिलाओं द्वारा निर्मित राखियों को जिला प्रशासन क्रय करेगा, जिन्हें कानपुर में तैनात भारतीय सेना के जवानों को भेजा जाएगा।
साथ ही, जनपद में तैनात ऐसी महिलाएं जो अपने भाइयों के पास रक्षाबंधन के अवसर पर नहीं जा सकीं, उनके लिए पुलिस लाइन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें महिला सिपाही अपने पुलिस भाइयों को राखी बांधेंगी।
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना को जनपद की ओर से एक आभार पत्र भी भेजा जाएगा, जिसमें देश की सेवा हेतु सम्मान व्यक्त किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि 15 अगस्त के अवसर पर जनपद के शैक्षिक संस्थानों, बाजारों तथा औद्योगिक क्षेत्रों में बेहतरीन प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस कार्य को बेहतर ढंग से करने वालों को जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसका मूल्यांकन अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा।
अभियान तीन चरणों में संचालित किया जाएगा। प्रथम चरण 8 अगस्त तक चलेगा, जिसके अंतर्गत विद्यालयों की दीवारों पर तिरंगे से प्रेरित चित्रकारी, रंगोली प्रतियोगिता, निबंध लेखन, भाषण, तिरंगा यात्रा जैसी गतिविधियाँ आयोजित होंगी। साथ ही सैनिकों और पुलिसकर्मियों को तिरंगा राखियां भेजने की पहल भी की जाएगी। इस चरण का प्रमुख आकर्षण 8 अगस्त को बिठूर में आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का भव्य आयोजन होगा।
द्वितीय चरण 9 से 12 अगस्त तक चलेगा, जिसमें ‘तिरंगा महोत्सव’ के तहत भव्य तिरंगा मेला, म्यूजिकल कन्सर्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान राशन दुकानों, ग्राम पंचायत भवनों और जन सेवा केंद्रों के माध्यम से नागरिकों को तिरंगा झंडे वितरित किए जाएंगे।
तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त तक चलेगा, जिसमें समस्त शासकीय भवनों, शिक्षण संस्थानों और कार्यालयों में ध्वजारोहण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, प्रभागीय वन अधिकारी दिव्या, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. राजेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25* गंगा और यमुना ने धारण किया रौद्र रूप,भयावह हो रही हालत,बाढ़ और अंधेरे में डूबे 180 गांव*
कौशांबी4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी4अगस्त25*निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर सक्रिय कार्यकर्ताओं को कमेटी में दी जाए ज़िम्मेदारी – विजय प्रकाश*