कानपुर नगर4अगस्त24*प्रशासन के सख्त होते ही अवैध कब्जेदारों के बोर्ड, मकानों और खाली प्लाटों से हट गए।
—-+++++——–
80 फीट रोड नेहरू नगर, जिला मंत्री युवा र्मोचा एड०मीनाक्षी गुप्ता ने बताया कि मेरे छोटे भाई अनीश गुप्ता का 80 फीट रोड पर 334 गज के खाली प्लाट को हड़पने व वसूली की नियत से प्रेस क्लब कानपुर के पूर्व पदाधिकारीयों एवं बार काउंसिल से निष्कासित दबंग वकील अमित शर्मा व उनके साथियों द्वारा अपने नाम व मोबाइल नंबर का बोर्ड लगाकर कब्जा कर लिया और मेरे भाई अनीश गुप्ता से समझौता के लिए भारी पैसों की मांग करने लगे तथा खाली प्लाट को अपना बताकर बेचने का प्रयास करने लगे। पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित कब्जा करने का प्रकरण उजागर होने पर प्रशासन द्वारा सख्ती बरतने पर तथा अमर उजाला में छपी खबर में ‘ शिकायत दर्ज करायें ‘ पढ़कर कल दिनांक 3 अगस्त 2024 को मैंने भी वहां की फोटो खिंचवाकर FIR करने के लिए तहरीर लिख दी है। कल फोटो खींचने की वजह से,
मेरी FIR होने से पहले ही वहां से प्रेस क्लब महामंत्री कुशाग्र पांडे व एड० अमित शर्मा ने अपने गिरोह के आदमियों से आज दिनांक 4 अगस्त 2024 को अपना बोर्ड हटवा दिया ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-