July 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर4अगस्त24*तेज हवाओं के बहाव में जड़ से कमजोर विशाल वृक्ष ढहा।

कानपुर नगर4अगस्त24*तेज हवाओं के बहाव में जड़ से कमजोर विशाल वृक्ष ढहा।

कानपुर ब्रेकिंग

कानपुर नगर4अगस्त24*तेज हवाओं के बहाव में जड़ से कमजोर विशाल वृक्ष ढहा।

ग्रामीणों के मुताबिक आबादी किनारे मौजूद था रल का वृक्ष।

वृक्ष के साए में फल फूल रहा था पालतू मवेशियों का जन जीवन।

रविवार सुबह अचानक गिरे वृक्ष की चपेट से घायल हुई भैंस।

गांव निवासी जियालाल की बताई जा रही भैंस।

कड़ी मशक्कत के बाद भैंस को ग्रामीणों ने सकुशल निकाला, हालत गंभीर।

ग्रामीणों की माने तो सुबह के समय वृक्ष के आसपास नहीं मौजूद थे लोग।

आम तौर से वृक्ष के साए में लोगों का बैठना और बच्चे का होता था खेलकूद।

मामले के बाद मौके पर बड़ा हादसा टलने की चर्चा आम।

पूरा मामला बिल्हौर तहसील क्षेत्र के देवहा गांव का।