*कानपुर नगर, दिनांक 21 सितम्बर, 2023 (सू0वि0)*
कानपुर नगर31सितम्बर23*पोषण प्रबन्धन, कुपोषण से बचाव के उपाय, पोषण शिक्षा आदि के सम्बन्ध में 25 सितम्बर को “पोषण पाठशाला” का आयोजन होगा
जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह ने बताया कि निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा दिनांक 25 सितम्बर, 2023 को विभाग द्वारा जन-मानस एवं लाभार्थियों को विभाग की सेवाओं, पोषण प्रबन्धन, कुपोषण से बचाव के उपाय, पोषण शिक्षा आदि के सम्बन्ध में “पोषण पाठशाला” के आयोज के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश निर्गत किये गये है। उक्त के सम्बन्ध में प्रथम पोषण पाठशाला का आयोजन दिनांक 25 सितम्बर, 2023 को अपरान्ह 12ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे के मध्य किया जायेगा। कार्यक्रम का मुख्य थीम “कुपोषण का प्रकार, कारण एवं 06 माह से छोटे शिशु के लिये पोषण सेवायें” है। पोषण पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा उक्त के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की जायेगी, तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों व अन्य द्वारा पूछे प्रश्नों का उत्तर भी दिया जायेगा। कार्यक्रम का लाइव वेब-कास्ट भी किया जायेगा जिसका वेब लिंक https://webcast.gov.in/up/icds है। इस लिंक के माध्यम से कोई भी लाभार्थी/आम जनमानस इस कार्यक्रम से सीधे जुड कर इसे देख सुन सकता है। साथ ही यदि कोई जनमानस उक्त विषय पर अपने प्रश्न पूछना चाहता है तो अपनी सूचना दिनांक 22 सितम्बर, 2023 तक कार्यालय में उपलब्ध करायें ताकि उन्हें एन0आई0सी0 में बुलाया जा सके।
——————–
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*