कानपुर नगर31दिसम्बर23*यातायात पुलिस “सड़क सुरक्षा-पखवाड़ा-सत्रहवां दिन”
> सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत टीआई पश्चिम जोन मोवीन खान के निर्देशन में सेक्टर प्रभारी कल्याणपुर, प्रभारी सीएनजी पेट्रोल पंप, प्रभारी इंदिरा नगर मोड़ द्वारा कल्याणपुर क्रॉसिंग, पनकी रोड पर ठेले एवं ई-रिक्शाओं के जमावड़ा एवं रोड पर खड़ा होकर सवारी भरने को हटाया गया।
> सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत टीआई पश्चिम जोन मोवीन खान के निर्देशन में पश्चिम जोन के चौहारों/तिराहों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानो पर शराब पीकर वाहन न चलाने के सम्बन्ध में जागरुकता हेतु बैनर लगाये गये।
> सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत रामादेवी चौराहा पर सर्किल प्रभारी टीएसआई राजीव कुमार व सेक्टर प्रभारी टीएसआई आशीष कुमार पांडे के द्वारा चौराहा पर ई-रिक्शा, ठेला तथा फल/सब्जी की दुकानों को रोड से पीछे करवाया गया।
> सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत टाटमिल चौराहा पर दक्षिण जोन प्रभारी टीएसआई मनोज कुमार श्रीवास्तव, इंटरसेप्टर प्रभारी टीएसआई सतेंद्र, टीएसआई सुनील सिंह, सेक्टर प्रभारी झकरकटी शिव आसरे द्वारा ऑटो, टेंपो इत्यादि वाहनों पर ड्रिंक एंड ड्राइव संबंधी बैनर लगवाए गए।
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?