कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर नगर31दिसम्बर23*चकरपुर मंडी समिति में बाहरी व्यापारियों के कथनानुसार समस्याओं व गन्दगी का अम्बार।
कानपुर नगर से रेशमा बेगम की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
कानपुर नगर के सब्जी मंडी चकरपुर में हमारे संवाददाता ने किया भ्रमण मंडी के लोगों से की बात बाहर से आने वाले कश्मीरी व्यापारी ने बताई
चकरपुर मंडी की गंदगी से भरे नाली के पानी को निकालने की सुविधा नहीं है बरसात में पानी मंडी में भर जाता है
पानी नाले पूरी तरह भरे पड़े कूड़े से मंडी प्रबंधन भी नहीं देता है ध्यान कूड़े के ढेर को देखकर मजदूर हुए नाराज
आपको बताते चले की चकरपुर मंडी में मूजदूर चोरी होने की आवाज उठाई और ड्राइवर ने बताया कि कि जब ट्रक खड़े होते हैं तो ट्रक पर चोरी भी हो जाती है
उन्होंने मीडिया टीम से बातचीत की तो बताया कि यहां पर गंदगी समस्या बहुत होती है
मीडिया टीम ने चकरपुर मंडी का पूरा मोइन किया वहां पर गंदगी की समस्याएं भी देखी गई
अब देखना यह होगा कि कानपुर मेयर प्रमिला पांडे गंदगी की समस्याओं को लेकर कोई एक्शन लेती है या नहीं
More Stories
लखनऊ13अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या13अक्टूबर25*नगर पंचायत माँ कामाख्या की बोर्ड बैठक में विकास के कई प्रस्ताव पारित
प्रयागराज13अक्टूबर25*विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025: नवाचार से समृद्धि तक का सफर”जहां सोच है नई, वहां होता है विकास अविराम।”