November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर31अक्टूबर24*सिलेंडर फटने से 40 वर्षीय युवक की मौत।

कानपुर नगर31अक्टूबर24*सिलेंडर फटने से 40 वर्षीय युवक की मौत।

कानपुर नगर31अक्टूबर24*सिलेंडर फटने से 40 वर्षीय युवक की मौत।

कानपुर नगर से मोनू कुशवाहा की रिपोर्ट यूपीआजतक

आज दिनांक 31/10/2024 को सुरेंद्र पुत्र गोली उम्र करीब 40 वर्ष निवासी 106/302 गांधी नगर निकट गणेश पार्क थाना सीसामऊ अपनी पत्नी नविता उम्र करीब 38 वर्ष के साथ अपनी मोपेट बाइक से एक छोटा सिलेंडर लेकर आ रहे थे जो उनके ही घर के सामने विस्फोट हो गया जिसमे सुरेंद्र की मृत्यु हो गई है पत्नी गंभीर रूप से घायल है जिनको हॉस्पिटल भेज दिया गया। थाना प्रभारी मय फोर्स मौके पर मौजूद हैं। मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया है पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। इस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल महोदय की बाइट।