कानपुर नगर31अक्टूबर23*01नवम्बर से10 नवम्बर तक चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आलोक रंजन ने बताया कि जनपद में डिप्थीरिया आउटब्रेक की रोकथाम हेतु दिनांक 01 नवम्बर 2023 से 10 नवम्बर 2023 तक गैर टीकाकरण दिवस यथा 2-3 नवम्बर 2023 एवं 6-7 नवम्बर 2023 को समस्त राजकीय एवं निजी स्कूलों में डिप्थीरिया कंटेनिंग वैक्सीन का स्कूल आधारित टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। छूटे हुए विद्यालयों/बच्चों को आच्छादित करने के लिये 09 एवं 10 नवम्बर को टीकाकरण सत्र नियोजित किये जायेंगे। अग्रेतर प्रत्येक वर्ष स्कूल आधारित डी०पी०टी०/टी0डी0 टीकाकरण अभियान माह अप्रैल के तृतीय एवं चतुर्थ सप्ताह में आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि उक्त अभियान में कक्षा-1 में अध्यनरत 05 वर्ष के बच्चों को डी०पी०टी०-2 बूस्टर डोज, कक्षा-5 में अध्यनरत 10 वर्ष के बच्चों को टी०डी०-10, कक्षा-10 में अध्यनरत 16 वर्ष के बच्चों को टी0डी0-16 बैक्सीन से आच्छादित किया जायगा।
——————

More Stories
लखनऊ 19 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ खास खबर। ..
लखनऊ 19 जनवरी 26 * एक बार फिर बयान दर्ज कराने थाने पहुंचीं नेहा राठौर। .
नई दिल्ली 19 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *💁♂️बिजनेस न्यूज़ एजेंसियों की मुख्य खबरें:*