कानपुर नगर30मार्च24*गंगा मेला सरसैया घाट कानपुर*
कानपुर नगर के सरसैया गंगा घाट के स्थल पर होली के उपलक्ष में गंगा मेला का ऐतिहासिक मेला परंपरागत तरीके से अनवरत वर्षों से प्रचलित होता चला रहा है, जिसमें कानपुर नगर की जानी-मानी कई हस्तियां अपना स्टॉल लगाकर आए हुए गंगा मेला में दर्शनार्तियो का स्वागत करते नजर आते हैं इस मेले में पुलिस प्रशासन से लेकर आम नागरिक तक सुरक्षित ढंग से गंगा मेला संपन्न करने का प्रयास करते हैं जिसमें गंगा की आरती करने के उपरांत आय हुऐ सभी भक्तो को प्रसाद वितरण किया जाता है वहीं दिन में होली का पर्व मनाने के उपरांत रात्रि समय में मिलन समारोह के रूप में गंगा मेला का आयोजन किया जाता है।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।