कानपुर नगर30मई2024*प्रेस क्लब में मनाया गया हिंदी पत्रकारिता दिवस।
कानपुर नगर से राजेन्द्र राठौड़ की रिपोर्ट यूपीआजतक
30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि आज ही के दिन कानपुर के रहने वाले पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने हिंदी भाषा मे ‘उदन्त मार्तण्ड’ नामक एक साप्ताहिक समाचार पत्र की शुरुआत 30 मई 1826 में कलकत्ता से करी थी ।
पंडित जुगल किशोर शुक्ल वकील भी थे और कानपुर के रहने वाले भी थे, लेकिन उस समय औपनिवेशिक ब्रिटिश भारत में उन्होंने कलकत्ता को अपनी कर्मस्थली बनाया।
आज कानपुर प्रेस क्लब ने पत्रकारिता दिवस 2024 के अवसर पर “सोशल मीडिया के दौर में पत्रकारिता की चुनौतियां” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया । जिसमें विशेष रूप से कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक और न्यायविद शुभी गुप्ता जी ने शिरकत करी ।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार सरस बाजपेई, महामंत्री शैलेश अवस्थी, वरिष्ठ पत्रकार रमेश वर्मा, पूर्व अध्यक्ष प्रेस क्लब अवनीश दीक्षित, वरिष्ठ पत्रकार वेद गुप्ता, हैदर नकवी, आदि मौजूद रहे ।
इस खास मौके पर कुलपति जी ने पत्रकारों के हितों के उद्देश्य से कुछ विशेष घोषणाएं भी करी जैसे कि विश्वविद्यालय में पत्रकारिता के फ्री कोर्स की शुरुआत करी जाएगी, एक संघरालय भी बनाया जाएगा जिसके माध्यम से भावी पत्रकार जान सकेंगे कि कैसे पुराने समय मे संघर्ष का दौर कलाम नाशीनो ने देखा है, साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के दौर में पत्रकारिता की चुनौतियों पर बात करते हुए बताया कि पत्रकार सदैव संघर्ष करता है और हर चुनौती से टकरा कर निखरता है ।
बाइट – प्रोफेसर विनय पाठक (कुलपति कानपुर विश्वविद्यालय)
बाइट – शुभी गुप्ता (न्यायविद)
बाइट – सरस बाजपेई (प्रेस क्लब अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार)
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*