कानपुर नगर30मई*कब्जे धारकों के कब्जे में पहुंचा सरकारी नल बना मूगदर्शक
शिवराजपुर भीषण गर्मी के कारण हर जीव जंतु का हाल बेहाल होता जा रहा है।पानी पीने के लिए तालाब और पोखरों की तरफ भागते है।कब्जे धारकों का इतने हौसले बुलंद हो चुके है की सरकारी नल कब्जे धारकों के कब्जे में पहुंचने से नल की हालत मूगदर्शक बनकर रह गया है।
शिवराजपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत शाहपुर कामा के मंजरा उतेद्पुर में कब्जा धारकों ने सरकारी नल को घर के अंदर कब्जा कर रखा है।भीषण गर्मी से जीवजंतु पक्षी प्यास बुझाने के लिए इधर उधर घूमते नजर आते है।नल सही न होने से पक्षियों और जीवो की प्यास नहीं बुझ रही है।ग्राम पंचायत शाहपुर कामा गांव के ग्राम प्रधान डॉक्टर बिमल पाल और सचिव राजेश पाल के कई बार समझाने पर दबंगों ने सरकारी नल पर कब्जा कर रखा है उधर ग्राम प्रधान बिमल पाल ने बताया की ग्राम पंचायत शाहपुर कामा के मंजरा उदेतपुर गांव निवासी राम भरोशे और राम स्वरूप दो सगे भाई है।दोनो भाईयो ने दबंगई के दम पर नल पर कब्जा कर उसमे झाड़ और कांटे बांध रखे है जिससे उस जमीन पर उनका कब्जा बना रहे।कई बार नल को सुधारने के लिए मिस्त्री पहुंचा था किंतु दबंगों ने उसको गली गलौज कर भागा दिया। वही ग्राम प्रधान बिमल पाल ने खंड विकास अधिकारी आर के उपाध्याय से नल के बारे में शिकायत की और दबंगो के खिलाफ कार्यवाही करने को बात कही है।

More Stories
बांदा13जनवरी26*पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के कथा को लेकर बांदा में तैयारी अंतिम रूप में।
मेरठ13जनवरी26*मेरठ सरधना के कपसाढ़ का मामला हुआ शांत, 48 घंटे में हत्या का खुलासा
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ