कानपुर नगर30नवम्बर23*जिला जज द्वारा राजकीय संप्रेषण गृह का किया गया औचक निरीक्षण*
माननीय उच्च न्यायालय किशोर न्याय कमेटी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में राजकीय संप्रेषण गृह का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय प्रदीप कुमार सिंह-II, जनपद न्यायाधीश कानपुर नगर, शुभी गुप्ता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सौम्या द्विवेदी प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड, जयदीप सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी उपस्थित रहे।
संस्था के निरीक्षण के दौरान संस्था में कौशल विकास द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली, निरीक्षण के दौरान संस्था की साफ-सफाई व डॉक्टर के नियमित विजिट, बालकों के शारीरिक व मानसिक विकास हेतु, इनडोर खेल कराने एवं बालकों की सुरक्षा हेतु संस्था में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाये जाने व बालकों की काउंसलिंग कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के समय संस्था के हाल में पर्याप्त रोशनी एवं साफ-सफाई नहीं पाई गई, इस संबंध में जिला जज द्वारा संस्था के अधीक्षक को संस्था में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था एवं संस्था की साफ-सफाई प्रतिदिन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
————–
More Stories
चन्दौली26दिसम्बर24*जिला / शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
पटना26दिसम्बर24*BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा*
जोधपुर26दिसम्बर24*हेमलता चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में*सचिव नियुक्त* ।