October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर30जुलाई24*चेस्ट हास्पिटल में और सुविधाओं के लिए आगे आए सुरेंद्र मैथानी

कानपुर नगर30जुलाई24*चेस्ट हास्पिटल में और सुविधाओं के लिए आगे आए सुरेंद्र मैथानी

कानपुर नगर30जुलाई24*चेस्ट हास्पिटल में और सुविधाओं के लिए आगे आए सुरेंद्र मैथानी

क्रासर-
विधानसभा सदन में दिया डिप्टी सीएम को ज्ञापन
कहा, संसाधनों के अभाव में रेफर किए जा रहे हैं मरीज
कानपुर। गोविंदनगर से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मंगलवार को विधानसभा सदन में उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर कानपुर के मुरारी लाल चेस्ट हास्पिटल में सुविधाएं बढ़ाने की मांग की। उन्होंने बताया कि इन सुविधाओं के अभाव में यहां से मरीजों को एसजीपीजीआई व एम्स के लिए रेफर किया जा रहा है। डिप्टी सीएम ने इस ओर ध्यान दिए जाने का भरोसा दिया है।
विधायक ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि इस अस्पताल में आसपास के 15-16 जिलों के मरीज इलाज के लिए आते हैं। यहां मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। 24 घंटे आपातकालीन सेवायें प्रदान करने के लिए और संसाधनों की जरूरत है।
विधायक ने बताया कि अस्पताल परिसर के सामने खाली जगह उपलब्ध है। यहां ओपीडी ब्लाक पहले से प्रस्तावित है। अस्पताल के भीतर ओपीडी में काफी भीड़ रहती है। इससे मरीजों को असुविधा होती है। सेवाओं की गुणवत्ता पर भी असर पड़ता है, इसलिए ओपीडी को इसी खाली जगह पर स्थानांतरित करा दिया जाए। इसके अलावा विभाग में इण्टरवेशनल पल्मोनोलॉजी के आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने की भी जरूरत है। इस कमी के कारण मरीजों को समुचित उपचार के लिए एसजीपीजीआई या एम्स रेफर करना पड़ता है।
विधायक ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि, डा० मुरारी लाल चेस्ट चिकित्सालय, कानपुर मेडिकल कालेज से सम्बद्ध है। यह प्रदेश का सबसे बड़ा चेस्ट चिकित्सालय है, जहाँ टी०बी० एवं श्वांस के रोगियों के लिए 24 घटे आपातकालीन सेवायें उपलब्ध हैं। इससे पहले अस्पताल को संस्थान में परिवर्तित्त करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। इस ओर भी ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है, ताकि अस्पताल में अनुसंधान भी शुरू हो सकें। इससे अस्पताल की व्यवस्थाएं और सुदृढ़ होंगी।
30/07/2024

Taza Khabar