कानपुर नगर3दिसम्बर24* थाना बिधनू इलाके के कठुई गांव में किसान का शव मिलने के सम्बन्ध में*
आज दिनांक 03/12/2024 को सूचना मिली कि ग्राम कठुई में एक व्यक्ति का शव कुएं में मृत अवस्था में मिला है। उपरोक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे तो सरोज कुमार कुशवाहा पुत्र स्व0 बाबूलाल कुशवाहा निवासी ग्राम कठुई थाना बिधनू कानपुर नगर उम्र करीब 65 वर्ष का शव ग्राम कठुई टेढ़ा पुरवा जाने वाली रोड पर मृत अवस्था में मिला है। *शव को कुएं से निकाल लिया गया है, फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री महेश कुमार महोदय मौजूद है।*
More Stories
पूर्णिया बिहार12दिसंबर24*जिले के मुफस्सिल थाना अध्यक्ष 5 .190 ग्राम स्मैक साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
पूर्णिया बिहार 24*सिविल सर्जन की अध्यक्षता में एकदिवसीय जिला स्वास्थ्य समन्यवय समिति की बैठक आयोजित ।
पूर्णिया बिहार12दिसंबर24*275 लाभुकों को 2 करोड़ 75 लाख रुपए की राशि का ऋण स्वीकृति पत्र का किया गया वितरण।