July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर3अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर नगर की महत्वपूर्ण खबरें

कानपुर नगर3अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर नगर की महत्वपूर्ण खबरें

कानपुर नगर3अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर नगर की महत्वपूर्ण खबरें

[03/08, 5:32 pm] Monu shivrajpur: *नौबस्ता एक्सीडेन्ट प्रकरण अपडेट-*

दिनांक 02/08/24 को नौबस्ता चौराहे समय करीब शाम 7:30 बजे पर नरेंद्र शुक्ला पुत्र रामानंद शुक्ला निवासी एलआईजी आवास विकास हंसपुरम थाना नौबस्ता कानपुर नगर उम्र 57 वर्ष को *किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी गई जिससे नरेंद्र शुक्ला उपरोक्त की मौके पर मृत्यु हो गई है।* *पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही है शव को पोस्टमार्टम हेतु हैलेट जरिए उचित माध्यम भेज दिया गया है*। लॉ एण्ड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है। तहरीर प्राप्त कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
[03/08, 5:32 pm] Monu shivrajpur: *रावतपुर क्षेत्रान्तर्गत बीबीए छात्र ने लगाई फांसी प्रकरण अपडेट-*

प्रकरण में अवगत कराना है कि शानू उम्र 17 बर्ष पुत्र गुड्डन निवासी आनंद नगर रावतपुर जो बीबीए छात्र है आज सुबह फांसी लगा ली परिजन आनन-फानन में उसे हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्र को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रावतपुर आनंद नगर निवासी लोडर चालक पिता गुड्डू ने बताया कि उनके घर में एक बेटी और मृतक बेटा है। मृतक बेटा विश्वविद्यालय से बीबीए कर रहा था। आज दिनांक 03.08.24 को सुबह बेटे को कपड़े फैलाने के लिए डांट दिया था। बेटा कपड़ा फैलाने छत पर गया था। दो घंटे बीत जाने के बाद वापस नहीं आया तो बेटे की दादी उसे बुलाने छत पर गई तो बेटा टीनसेट की पाइप से दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटक रहा था। शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। बेटे को फांसी के फंदे से उतार कर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया। पंचायतनामा व अन्य आवश्यका कार्यवाही की जा रही है।
[03/08, 6:45 pm] Monu shivrajpur: *आगरा*

थाना प्रभारी प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ी गई

प्रेमी भी है इंस्पेक्टर, परिजनों ने दोनों को पकड़ा

प्रेमी और महिला इंस्पेक्टर को जमकर पीटा

प्रेमी इंस्पेक्टर का उसकी पत्नी से चल रहा तलाक का केस

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

थाना रकाबगंज की प्रभारी है महिला इंस्पेक्टर
[03/08, 6:48 pm] Monu shivrajpur: Up

*यूपी पुलिस के जाबाज दरोगा जी… धरे गए!!*

लखनऊ के माल थाने में तैनात दरोगा आमीन खान को विजलेंस टीम ने घूस लेते गिरफ्तार किया है!!

दारोगा जी मुकदमें में नाम हटाने के लिए 30 हजार रुपए घूस ले रहे थे!!
[03/08, 6:56 pm] Monu shivrajpur: *सरकार की टेस्टिंग हुई सफल, BSNL 5G का रास्ता साफ*

◆ टेस्टिंग करने के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स पहुंचे थे ज्योतिरादित्य सिंधिया
◆ अब दिन दूर नहीं जब BSNL 5G नेटवर्क लोगों के पास होगा
[03/08, 7:07 pm] +91 96961 16511: शिवराजपुर ब्रेकिंग

बाजार जाने के लिए निकले युवक को कई युवकों ने घेरकर पीटा

क्षेत्र के रौतापुर खुर्द गांव का निवासी सुनीत कटियार ने पुलिस से शिकायत की

पुलिस ने तहरीर आधार पर चार नामजद युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की

सपा नेता जितेंद्र कटियार पर कई धाराओं में लिखा गया मुकदमा

क्षेत्र के रौतापुर गांव का मामला

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.