कानपुर की बड़ी खबर
कानपुर नगर3अगस्त24*औरैया जनपद निवासिनी शिवानी लौटी बिग बॉस से,का कानपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
औरैया जनपद के बिधूना तहदिल अंतर्गत अरियरी ग्राम निवासिनी बिग बॉस से लौटी शिवानी कुमारी जिसके स्वागत में हजारों की तादाद में पहुंची जनता कानपुर चकेरी एयरपोर्ट पर आजाद समाज पार्टी की कार्यकर्ता कानपुर जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह अमित डौरे आरिफ युटुबर गोल्डन बाबा अभिषेक सभी लोगों ने केक काटकर किया जोरदार स्वागत। बड़ी-बड़ी शख्सियत पहुंची हजारों की संख्या में शामिल रहे फैन प्रशासन की कड़ी संस्था व्यवस्था के साथ युटुबर शिवानी कुमारी को उनके घर इंडिगो तक पहुंचाया रास्ते भर चलता रहा स्वागत समारोह घर पर मंच लगाकर किया गया जोरदार स्वागत जिसमें हजारों की संख्या में पहुंची जनता शिवानी का इंटरव्यू लेने के लिए पहुंचे तमाम पत्रकार
कानपुर से रिपोर्टर रेशमा बेगम
More Stories
अयोध्या5जुलाई25*डीएम के इंतिज़ार में घंटों बैठे रहे फरियादी,नहीं पहुंच पाए जिलाधिकारी
अयोध्या5जुलाई25*बसपा की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने सपा व भाजपा छोड़कर आए लोगों को बसपा में किया शामिल
कानपुर नगर5जुलाई25*काकादेव थाने के सर्वोदय नगर चौकी प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने दो गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार*