कानपुर नगर3अक्टूबर23*मेलोडी एंटरटेनमेंट द्वारा प्रसूत निर्देशक अमन गौतम द्वारा निर्देशित हुआ एक और गाना जिसका शीर्षक है*
कानपुर नगर में एक कागज जिसमें मुख्य किरदार की भूमिका में संजय कुमार और उनकी सह अभिनेत्री किरन मिश्रा नज़र आयी कानपुर नगर में कई कलाकार के रूप में पीयूष सविता और अंशिका तिवारी ने भी गाने को रौशन पांडे और बंदना दत्ता ने बड़ी ख़ूबसूरती के साथ गया गाने के बोल और गाने की कहानी श्याम एस सिंह ने बहुत ही दिल छू जाने के अन्दाज़ में बाँयाँ की गाना की शूटिंग कानपुर के रतनपुर और बांशिटी में हुई
गाने को अविनाश मिश्रा ( ए वि फिल्म्स एंड प्रोडक्शन ) राहुल ,दिव्य आदित्य द्वारा फ़िल्माया गया निर्देशक अमन गौतम पिछले पाँच सालो से मुंबई में बतौर अभिनेता और निर्देशक के रूप में कार्य कर रहे है, अमन गौतम और उनके साथी श्याम एस सिंह एक प्रोडक्शन हाउस रन करते है जिसका नाम मेलोडीज़ एंटरटेनमेंट है और इसी चैनल के लिए अमन गौतम निर्देशन और श्याम सिंह लिरिक्स राइटर और म्यूजिक कपोज़िंग का काम की ज़िम्मेदारी पिछले 5 सालो से संभाल रहे है डायरेक्ट अमन गौतम ने बड़ी ख़ूबसूरती के साथ गाने को दरसाया है गाने की कहानी में देखने को मिलता है की एक युवा ऑफिस में काम कर रहा है और काम करते हुए उसे एक काग़ज़ मिलता है जो उसे उसकी बचपन की दोस्त ने उसे क्लास में पड़ते वक़्त बना कर दिया था जो उसे उसके बचपन की याद दिलाता है जिसके बाद वो ख़ुद को गाँव जाने से रोक नहीं पर वही दूसरी तरफ युवती एक कॉफ़ी शॉप अपने गाँव जाने के लिए कब कर रहे थे इस का इंतज़ार और वो भी गाँव के लिये निकल जाते और गाँव में पहुँच जाते है और उसी जगह पर जा जा के उस जगह को देखते है जहां उन्होंने अपने बचपन के विषय मे बताया था और अपनी यादों को ताज़ा करते है पर दोनों अभी एक दूसरे से मिले नहीं है गाने के अंत में दोनों एक दूसरे से मिलते है तब उस कागज की मदद से पर चलता है की ये उसकी दोस्त है जिसने पचपन में वो ड्राइंग बना के दी थी इस तरह से दोनों को ये एहसास होता है दोनों एक दूसरे का हाथ थामने से रोक नहीं पेट है एसी खूबसूरत दृश्य के साथ गाना समाप्त होता है गाने की रिलीज़िंग स्क्रीन होटल नंदन पैलेस में रखी हुई थी जहां पर भारी तादाद में लोगो को भीड़ जमा हुई थी गाने की स्क्रीनिंग में मुख अतिथि के तौर पर भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता व प्रदेश सह संयोजक कौशल बालमिकी नज़र थे और कानपुर के कई जाने माने फेमस इंफ्ल्युएंसर भी थे जिन्होंने गाने की बहुत सराहना की और उम्मीद जताते हुए बोला की उन्हें भी मेलोडीज़ इंटरटेनमेंट के गानों में काम करने का मौक़ा मिले प्रोडूसर लिरिसिट्स श्याम एस सिंह बहुत ही भले इंसान है जिन्होंने ना जाने कितने नए कलाकारों को अपने गानों के ज़रिये उनके प्रतिभाओं को उभरने का मौक़ा दिया जिसने अमन गौतम का भी नाम शामिल है
More Stories
मथुरा3अगस्त25* भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन हरियाणा की बैठक मांट तहसील अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
कौशाम्बी3अगस्त25*कच्चा मकान गिरने से मां बेटी की मौत दूसरी बेटी गंभीर घायल*
प्रयागराज3अगस्त25*रिहायशी इलाकों में गंगा की बाढ़ ने मचाई तबाही?