कानपुर की ब्रेकिंग
कानपुर नगर29सितम्बर23*पैगम्बर मोहम्मद हजरत साहब के जन्मदिन पर निकाला गया जुलूस।
कानपुर से रेशमा बेगम की खास खबर यूपीआजतक।
तौधकपुर दीनदयाल पुरम में e4 कॉलोनी में 12 रवि अव्वल मनाया गया 27 को रोशनी की गई और 28 को 2 बजे निकाला गया जुलूस जो शाम 5:00 बजे हुआ समाप्त कवरेज के लिए पहुंची यूपी आज तक की पत्रकार रेशमा बेगम कौमी एकता के लोगों से की बात मोहम्मद नदीम ने मोहम्मद शकील और हाफिज शाह नवाज सभी की बाइट लेते हुए पूछा कि कितने सालों से यहां पर कौन-कौन से प्रोग्राम होते हैं मीडिया से बात करते हुए कौमी एकता के लोगों ने बताया लम सम 20 साल से हम लोग यहां पर हर त्यौहार मनाते हैं और यहां हर धर्म के लोग रहते हैं सभी धर्म के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और मजबूती के साथ-साथ देते हैं जिसका भाईचारा यहां पर बना हुआ है माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के दिए गए गाइडलाइन के अनुसार हम लोग अपने कार्यक्रम को संपन्न करते हैं और हमारे छेतरी थाना सेंन पश्चिम पर के अध्यक्ष अपने पुरी टीम के साथ हमारे प्रोग्राम को संपन्न बनाने में सहयोग करते हैं और डॉन कैमरा से भी सुरक्षा दी जाती है मीडिया से बात करते हुए नदीम अहमद ने कहा कि हम लोग अपने प्रोग्राम को संपन्न करने के बाद फाथिया दरूद करते हैं और अपने देश के लिए चैन अमन की दुआ करते हैं सभी धर्म के लिए दुआ करते हैं
मोहम्मद नदीम हाफिज शाहनवाज दौलत मिल शमशाद दिलशाद मोहम्मद वकील कुरेशी मोहम्मद शाहिद कुरेशी मोहम्मद असगर मोहम्मद गफ्फार मोहम्मद सत्तार पिंटू ठाकुर मोहम्मद शकील मोहम्मद रिजवान मोहम्मद नसीम कमल शुक्ला मोहम्मद आजाद कुरेशी मोहम्मद वसीम कुरेशी मोहम्मद समिम कुरैशी मोहम्मद राजू कुरैशी मोहम्मद इसराइल मोहम्मद जमील मोहम्मद गुंजन मोहम्मद फैजान e4 कॉलोनी और तौड़कपुर गांव के सभी कौमी एकता के लोगों ने प्रशासन को धन्यवाद करते हुए अपने जुलूस से मोहम्मदिया को मुकम्मल किया देश में भाईचारा बना रहा इसके लिए दुआ की
कानपुर से रेशमा बेगम की खास खबर यूपीआजतक।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*