August 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर29सितम्बर23*जनपद में आगामी 2 से 8 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता जागरूकता अभियान सप्ताह।*

कानपुर नगर29सितम्बर23*जनपद में आगामी 2 से 8 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता जागरूकता अभियान सप्ताह।*

*कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय कानपुर नगर।*

कानपुर नगर29सितम्बर23*जनपद में आगामी 2 से 8 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता जागरूकता अभियान सप्ताह।

*उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद में आगामी 2 से 8 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता जागरूकता अभियान सप्ताह।

*स्वच्छता जागरूकता अभियान सप्ताह को लेकर माननीय जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में निर्वाचक मंडल गठित समिति की बैठक हुई संपन्न।*

*माननीय जनपद न्यायाधीश श्री प्रदीप कुमार सिंह-II ने स्वच्छता जागरूकता अभियान सप्ताह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।*

*कानपुर नगर-29 सितंबर, 2023*

वरिष्ठ न्यायाधीश माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद/कार्यपालक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ माननीय न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में आगामी 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर, 2023 तक जनपद में मुख्यालय, तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर स्वच्छता जागरूकता अभियान सप्ताह मनाया जाएगा। इसी श्रृंखला में आज स्वच्छता जागरूकता अभियान सप्ताह को माननीय मुख्य न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद/मुख्य संरक्षक उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की मंशा के अनुरूप जनपद में सफल बनाने के उद्देश्य से आज *माननीय जनपद न्यायाधीश श्री प्रदीप कुमार सिंह-II* ने निर्वाचक मंडल समिति के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। माननीय जनपद न्यायाधीश ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छता जागरूकता अभियान सप्ताह को जनपद में बहुत ही वृहद स्तर पर चलाया जाए और इसको लेकर अपने सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छता जागरूकता अभियान सप्ताह को लेकर जनपद में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा जन सहभागिता स्वच्छता जागरूकता अभियान सप्ताह के दौरान दर्ज हो सके। साथ ही स्वच्छता जागरूकता अभियान सप्ताह में इच्छुक गैर सरकारी स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने अधिकारियों का यह भी आह्वान किया कि स्वच्छता जागरूकता अभियान सप्ताह के दौरान सभी अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने कार्यालय परिसरों में भी साफ-सफाई के लिए गहन स्वच्छता कार्य भी संपादित कराए जाएं। बैठक में अपर जिला जज/ *सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शुभी गुप्ता* ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 02 से 08 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित होने वाले स्वच्छता जागरूकता अभियान सप्ताह के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बड़ी संख्या में जन सहभागिता दर्ज कराते हुए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा एवं जिले के समस्त प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालय में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया जाएगा, जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालय व छात्र को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी 02 अक्टूबर को जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में स्वच्छता जागरूकता अभियान शीर्षक के अंतर्गत कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी, प्रभारी पुलिस आयुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला सूचना अधिकारी उपस्थित रहे।
——————