July 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर29अगस्त23*पनकी में अवैध ऑटो स्टैंड चालकों ने ई रिक्शा चालक के साथ जमकर की पिटाई*

कानपुर नगर29अगस्त23*पनकी में अवैध ऑटो स्टैंड चालकों ने ई रिक्शा चालक के साथ जमकर की पिटाई*

कानपुर नगर29अगस्त23*पनकी में अवैध ऑटो स्टैंड चालकों ने ई रिक्शा चालक के साथ जमकर की पिटाई*

थाना पनकी क्षेत्र के भाटिया होटल पर अवैध स्टैंड ऑटो चालकों ने ई रिक्शा चालक को सवारी बैठने को लेकर जमकर मारपीट की गई मामला है चौकी क्षेत्र एम.आई.जी. के भाटिया होटल पर अवैध ऑटो स्टैंड चालकों द्वारा आए दिन ई रिक्शा चालकों के साथ मारपीट की जाती है। दबंग एवं गुंडागर्दी करने वाले ऑटो संचालक गया के द्वारा ई रिक्शा चालकों को स्टैंड से सवारी भरने के लिए मना कर दिया जाता है और जबरन मारपीट की जाती है तथा उन्हें इस क्षेत्र में आने-जाने से रोका जाता है वहीं आज कल्याणपुर क्षेत्र के रहने वाले ई-रिक्शा चालक अपनी सवारी भाटिया होटल के पास उतार रहा था तभी ऑटो स्टैंड चालकों ने मिलकर एक साथ उसके साथ जमकर मारपीट की गई ई रिक्शा चालक जितेंद्र ने बताया कि मैं सवारी उतर रहा था तभी स्टैंड के सत्यम बबलू वह एक अन्य व्यक्ति मेरे पास आकर गाली गलौज करने लगे मना करने पर उन्होंने शरीर में पीछे से वार कर दिया जिसमें कमर में काफी चोट आ गई और मेरे साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए जिसकी सूचना कंट्रोल संख्या 112 पर की गई परंतु नंबर ना लगने के कारण काफी समय तक मौके पर पुलिस न आने के कारण उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले किसी तरीके से ई रिक्शा चालक अपना ई-रिक्शा लेकर थाने पहुंचा जहां अपनी फरियाद लेकर मामले की जांच कार्यवाही करने की प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे साथ मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जिससे किसी अन्य के साथ इस प्रकार की घटना ना कर सके क्षेत्रीय लोगों के द्वारा बताया गया कि जब से ऑटो चालकों ने अपने मुखिया को नया नाम दिया है सबसे आए दिन स्टैंड पर मारपीट होती रहती है पुलिस के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई न होने पर उनके मनोबल वह हौसले बुलंद है मजबूरी है कि आए दिन ऑटो चालकों द्वारा पुलिस की सेवा करने में लगे रहते हैं जिससे उन पर कार्रवाई नहीं की जाती है और वहां से निकलने वाले महिलाओं व लोगों के साथ भी अभद्रता की जाती है परंतु शिकायत करने के बाद सवारी के द्वारा बार-बार सूचना दी जाती है परंतु कोई कार्रवाई नहीं होती है ऐसी स्थिति में ऑटो चालकों के हौसले बुलंद है और शराब के नशे में होकर सवारी वह ई रिक्शा चालकों के साथ मारपीट कर देते हैं अवैध ऑटो स्टैंड की चलते लोगों को आने-जाने में रुपए को कम ज्यादा करने में भी वाद विवाद होता रहता है ऐसी स्थिति में स्टैंड पर शराबियों का अड्डा बना हुआ है अब देखना यह है कि पुलिस द्वारा इस मामले में करवाई क्या की जाती है

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.