कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़
कानपुर नगर29अक्टूबर23*नौबस्ता चौराहे पर उस्मानपुर चौकी के बगल में बना हनुमान मंदिर विवाद के घेरे में।
कानपुर नगर से रेशमा बेगम की खास रिपोर्ट यूपीआजतक।
हनुमान मंदिर विवाद के घेरे में नौबस्ता चौराहे पर उस्मानपुर चौकी के बगल में बना हनुमान मंदिर जिसकी देखरेख दत्त पांडे के निगरानी में जो की बलिया के रहने वाले हैं 20-25 सालों से दत्ता पांडे और उनके बेटे उमेश पांडे हनुमान मंदिर की देखरेख करते हैं मंदिर के सामने गुटका पान मसाले की दुकान राम भरोसे पांडे जो की दत्ता पांडे के चचेरे भाई हैं दत्ता पांडे का आरोप है कि रामभरोस की दुकान पर कुछ अराजक तक के लोग जमा होते हैं गुटका पान मसाला खाते हैं और गंदगी करते हैं जिसको लेकर दत्ता पांडे उमेश पांडे और रामभरों से पांडे के बीच चल रहा है हनुमान मंदिर को लेकर विवाद जिसकी एप्लीकेशन उस्मानपुर चौकी में उमेश पांडे के द्वारा भी दी गई है उमेश पांडे ने यूपी आज तक की पत्रकार रेशमा बेगम को सूचना देकर रखी हनुमान मंदिर की समस्या और बताया की समस्या यहां पर गंदगी को लेकर है यूपी आज तक की पत्रकार रेशमा बेगम ने पहुंचकर बाकी दुकानदारों से आसपास के लोगों से और चौकी इंचार्ज से बात करी तो पता चला कि ऐसा कुछ नहीं है आपस में पुरानी रंजिश को लेकर हो रहा विवाद रेशमा बेगम की कानपुर से खास खबर

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने लक्ष्मण मेला मैदान पर गोमती के तट पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर प्रार्थना की।
अयोध्या27अक्टूबर25*25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियों में तेजी आई।
दिल्ली27अक्टूबर25* चुनाव आयोग ने SIR को लेकर बड़ा एलान किया है