कानपुर नगर28जून24*एक नाबालिग के साथ 02 व्यक्तियों के द्वारा किए गए दुष्कर्म के सम्बन्ध में सहा0 पुलिस आयुक्त का बयान
दिनांक 25.06.2024 को थाना बिठूर क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ 02 व्यक्तियों के द्वारा किए गए दुष्कर्म के सम्बन्ध में एक अभियोग थाना हाजा पर सुसंगत धाराओं में पंजीकृत कराया गया है, इसमें आरोपित दो व्यक्तियों में एक अंकित दिवाकर की गिरफ्तारी भी पुलिस द्वारा की जा चुकी है। दूसरे व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु स्थानीय थाना द्वारा टीम बनाकर लगातार उसकी तलाश की जा रही है। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण व माननीय न्यायालय में बयान दर्ज कराया जा चुका है अन्य विधिक कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।
*बाइट-सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय।*

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*