कानपुर नगर28अप्रैल24*अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
कानपुर नगर से मो0 शाहनवाज की रिपोर्ट यूपीआजतक
थाना बिल्हौर, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर दिनांक 28.04.2024
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय जनपद कमिश्नरेट कानपुर नगर के निर्देशन में व श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर के पर्यवेक्षण में श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर के कुशल निर्देशन में थाना हाजा पर पंजीकृत मु०अ०सं० 125/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना बिल्हौर कमिश्ररेट कानपुर नगर के अभियुक्त रामकुमार उर्फ अंजाना पुत्र शिवनारायण राठौर निवासी भुजीयाना मोहल्ला पुरा थाना बिल्हौर कानपुर नगर को मान निवादा गेट के नीचे सड़क के पास गिरफ्तार किया गया। थाना क्षेत्र की आम जनता में पुलिस के उपरोक्त कार्य की सराहना / भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. रामकुमार उर्फ अंजाना पुत्र शिवनारायण राठौर निवासी भुजीयाना मोहल्ला पुरा थाना बिल्हौर कानपुर नगर उम्र 42 वर्ष
माल बरामदगी
1. 16 अदद पौउवा देसी शराब मस्तीह पौवे
आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 125/2023 धारा 60 आबाकारी अधि० थाना बिल्हौर कमिश्ररेट कानपुर नगर।
अभियुक्त को गिफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 सतीश यादव
2. उ0नि0 यूटी संजय सिंह
3. हे0का0 1539 बृजेन्द्र कुमार
4. कां0 3354 धर्मपाल
पुलि
प्रभारी निरीक्षक
थाना बिल्हौर, कमिश्नरेट कानपुर नगर
More Stories
प्रतापगढ़6जुलाई25*नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे एक की मौत से मचा कोहराम*
जयपुर6जुलाई25*’टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन
पूर्णिया बिहार 6 जुलाई 25* नगर परिषद कसबा में बांध निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर जताई आपत्ति