कानपुर नगर27सितम्बर25*कैरियर काउंसिलिंग मेला : नधिया पी,एम,श्री विद्यार्थियों के भविष्य का मार्गदर्शन
कानपुर नगर से मोनू कुशवाहा की रिपोर्ट यूपीआजतक
कानपुर शिवराजपुर विकासखंड के नधिया खुर्द गांव स्थिति पी.एम.श्री विद्यालय में ग्रामवासियों एवं बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बना।शनिवार को कैरियर काउंन्सेलिंग मेले के आयोजन में छात्रों को उनकी रुचियां एवं योग्यताओं के विषय में प्रमुखता से ध्यान आकर्षण किए कार्यक्रम आयोजित हुआ।, पी,एम,श्री विद्यालय में कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि राजेश यादव (एस.आर. जी) विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शिवराजपुर कृपा शंकर यादव ने मां सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण दीप प्रज्वालित किया।,उन्होंने कहा कि “वृत्तिक परामर्श” मेले के लाभों से विषय में चर्चा कर बच्चे सही समय पर सही कैरियर चुनकर स्वावलंबी आर्थिक रूप से मजबूत बन सकें।, अवलोकन में श्रीराम यादव, सरिता कटियार, सुबोध शुक्ला, गजेंद्र सिंह, डॉ प्रगति रघु सक्सेना, प्रदीप शर्मा, पद्मा शुक्ला, सुमन ने मेले का सराहना की और कहा कि इससे बच्चों के शिक्षा पर सीधा प्रभाव पड़ेगा।,
विद्यार्थी खुशी, कविता अन्यया, शिवानी सौम्या, तृषा ने कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें विद्यार्थियों द्वारा किए गए कार्यक्रमों की सराहना की गई,इस दौरान कार्यक्रम में अंजुम, हरनाम सिंह, अजय कुमार, साधना, सुमति मिश्रा, श्री प्रकाश, मोहित यादव, सौरभ, दीपशिखा, विकास, राजेश पाल आदि नदिहा संकुल के शिक्षक, युवा वर्ग एवं बच्चे उपस्थित रहे।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा