कानपुर नगर27सितम्बर24*गंगा में दिखा युवक का बहता हुआ शव प्रकरण अपडेट-*
उक्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक बिठूर मय हमराह, कस्बा प्रभारी व अन्य उपलब्ध नाविक के साथ गंगा घाट पुल के दोनों तरफ गंगा नदी में जनपद उन्नाव की सीमा तक काफी गहनता से चेक किया और कराया गया, *परंतु गंगा नदी में कोई भी शव तैरता हुआ नजर नहीं आया है* । काफी तेज बारिश भी लगातार हो रही है। गंगा नदी में धारा प्रवाह भी काफी तेज है। गंगा पुल कुल करीब 1800 मीटर का है ,जिसमे थाना बिठूर की सीमा कुल करीब 500 मीटर तक है , फिर भी जनपद उन्नाव की सीमा तक जाकर चेक किया गया ऐसी कोई बात किसी के द्वारा नही बताया गया और न ही कोई शव दिखाई दिया है। उन्नाव की सीमा तरफ जहां पानी कुछ कम था उस साइड में कुछ मछुआरे भी थे, *जिनसे इस सम्बंध में जानकारी किया गया तो सभी ने बताया की हम लोग काफी देर से यहां है, ऐसी कोई बॉडी नही दिखाई दिया है* , *फिर भी कस्बा बिठूर कर्मियों को लगाकर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।* यदि ऐसी कोई सूचना प्राप्त होती है और शव दिखाई पड़ेगा तो आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा। मौके पर किसी प्रकार की कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार