कानपुर नगर27मार्च24*अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में01 अभियुक्त गिरफ्तार।
श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय कानपुर नगर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय व श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय के निर्देशन मे एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त पनकी कमिश्नरेट के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना पनकी कानपुर नगर के नेतृत्व में पनकी पुलिस फोर्स उ0नि0 श्रवण कुमार तिवारी व हे0का0 575 प्रमील कुमार द्वारा दिनांक 27.03.2024 को अभियुक्तगण 01. संदीप गौतम पुत्र रामगोपाल नि0 ईडब्लूएस 438 आवास विकास 3 थाना कल्यानपुर कानपुर नगर उम्र करीब 25 वर्ष को दौराने चैकिंग अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय पेश किया गया। प्रदेश अस 01. संदीप गौतम पुत्र रामगोपल नि० ईडब्लूएस 438 आवास विकास 3 थाना कल्यानपुर कानपुर नगर उम्र करीब 25 वर्ष
नाम पता अभियुक्त-
गिरफ्तार करने वाली टीम क्रमशः-
1. प्रभारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह थाना पनकी कानपुर नगर
2. उ0नि0 श्रवण कुमार तिवारी थाना पनकी कानपुर नगर
3. हे0का0 575 प्रमील कुमार थाना पनकी कानपुर नगर
प्रभारी निरीक्षक
थाना पनकी, कमिश्नरेट कानपुर नगर
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें