June 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर27मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

कानपुर नगर27मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

कानपुर नगर27मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

[27/05, 12:22 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: दिल्ली पुलिस के अधिकारी विवेक विहार में नवजात शिशु देखभाल अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के लिए मौके पर पहुंचे।

25 मई को यहां भीषण आग लगने से 6 नवजात शिशुओं की मृत्यु हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।
[27/05, 12:23 pm] +91 94151 97071: 🆔जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, “मुख्यमंत्री चुनाव कैंपेन में व्यस्त हैं। 4 महीने से लोगों की पेंशन नहीं आ रही। हमने इस बारे में ट्वीट भी किया था। तत्काल पेंशन पर फैसला करें और पेंशन दी जानी चाहिए।”
[27/05, 12:25 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: पश्चिम बंगाल में चक्रवात ‘रेमल’ के प्रभाव पर DIG-NDRF मोहसिन शाहिदी ने बताया, “दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है। इसके अलावा पेड़ गिरने की खबर है। राहत एवं बचाव कार्य NDRF, SDRF द्वारा किया जा रहा है। दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर और कोलकाता प्रभावित हैं…एयरपोर्ट बाधित था उसे खोल दिया गया है। कुछ रूट पर रेल यात्रा भी बाधित थी वो भी शुरू हो गई है।”
[27/05, 12:26 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री के जानकारी में वृद्धि हो इसके लिए तथ्यों के साथ हमने ट्वीट भी किया है और पत्र भी लिखा है। बिहार में भाजपा का सफाया हो गया है और हमलोग अच्छे अंतर से बिहार में चुनाव जीत रहे हैं। इस बार INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।”
[27/05, 12:27 pm] +91 94151 97071: 🆔भुवनेश्‍वर, ओडिशा: विवेक विहार घटना पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “… मार्च 2021 में इस अस्पताल की मंजूरी नहीं दी जा रही थी। लेकिन उस समय के चिकित्सा अधीक्षक RN दास ने जान बूझकर इसकी फाइल को आगे बढ़ाया। उस अस्पताल में 5 बेड की क्षमता थी अनुमति 10 बेड की दी गई, बच्चे निकले 12 इससे ज्यादा भी हो सकते हैं… स्वास्थय मंत्री, OSD और अरविंद केजरीवाल इसके पीछे हैं। ये बच्चों की हत्या है जिनके जिम्मेदार ये लोग हैं।”
[27/05, 12:28 pm] +91 94151 97071: *🆔वाराणसी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की।*
[27/05, 12:29 pm] +91 94151 97071: जे.पी. नड्डा ने कहा, “काल भैरव, काशी विश्वनाथ और संकट मोचन के दर्शन हमेशा करता हूं। काशी धार्मिक नगरी है। हम जब भी यहां आते हैं हमें नई ऊर्जा मिलती है…समाज मंगलमय रहे। PM मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। उसे और ताकत प्राप्त हो। मोदी के नेतृत्व में हम तीसरी बार 400 पार के साथ आगे बढ़ें।”
[27/05, 12:30 pm] +91 94151 97071: 🆔पुणे कार दुर्घटना मामले पर पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया, “19 मई को सुबह करीब 11 बजे ससून अस्पताल में लिया गया खून का नमूना अस्पताल के कूड़ेदान में फेंक दिया गया और दूसरे व्यक्ति का खून का नमूना लिया गया और फोरेंसिक लैब में भेजा गया…सीएमओ श्रीहरि हाल्नोर ने इस खून के नमूने को बदल दिया। जांच के दौरान हमने पाया कि ससून के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के एचओडी अजय तावरे के निर्देश पर श्रीहरि हल्नोर ने इसे बदला था।”
[27/05, 12:31 pm] +91 94151 97071: 🆔ऋषिकेश: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘चार धाम यात्रा’ के लिए की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
[27/05, 12:32 pm] +91 94151 97071: पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “यात्रा यहां से आरंभ होती है। यहां रहने, बैठने, पानी, खाना, शौचालय, स्वास्थ्य सेवाओं आदि की व्यवस्थाओं की जानकारी आज की है…सभी की सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है। यात्रा इस समय सुचारू रूप से व्यवस्थित हो गई है, कहीं कोई परेशानी नहीं है। यात्रा की व्यवस्था बनी रहे उसी के लिए मैं आज यहां देखने आया हूं।”
[27/05, 12:33 pm] +91 94151 97071: 🆔स्वाति मालीवाल हमला मामला: दिल्ली के मुख्यमंत्री के सहयोगी बिभव कुमार की जमानत सुनवाई में शामिल होने के लिए AAP सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट पहुंचीं।

वरिष्ठ अधिवक्ता एन हरिहरन ने कहा कि यह जमानत याचिका विचार योग्य है। यह सही अदालत है जिसके पास जमानत याचिका पर सुनवाई का अधिकार क्षेत्र है।
[27/05, 12:34 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने बताया, “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी बेल को एक हफ्ते आगे बढ़ाने के लिए याचिका दायर की है। जब अरविंद केजरीवाल ED के हिरासत में थे तो उनका 7 किलो वजन घटा था। जब वे बाहर भी आए हैं तो जांच के बाद इसका कारण समझ नहीं आया है ना ही उनका वजन बढ़ा है। टेस्ट में उनके कीटोन लेवल हाई निकले हैं। ये किसी गंभीर बिमारी के लक्षण हो सकते हैं। डॉक्टर ने एक और जांच की सलाह दी है। 30 मई तक अरविंद केजरीवाल प्रचार में व्यस्त हैं। इसके बाद जांच के लिए उन्होंने समय मांगा है।”
[27/05, 12:35 pm] +91 94566 47591: *ये हैं डॉक्टर अजय तावरे और श्रीहरि हार्लोर। पुणे कार एक्सीडेंट के बाद नाबालिग आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल ने इन डॉक्टरों को कॉल करके बेटे का ब्लड सैंपल बदलने को कहा था।*

दोनों डॉक्टरों ने पैसे के लालच में आरोपी का एक सैंपल डस्टबिन में डाल दिया और किसी अन्य युवक का सैंपल लेकर आरोपी की एल्कोहलिक रिपोर्ट OK लगा दी। जब दूसरे ब्लड सैंपल की रिपोर्ट में एल्कोहल की पुष्टि हुई तो डॉक्टरों का खेल पकड़ा गया। दोनों डॉक्टर अरेस्ट हैं।
[27/05, 12:35 pm] +91 94151 97071: *🆔तेलंगाना: वारंगल-खम्मम-नलगोंडा स्नातक एमएलसी निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव के लिए बीआरएस उम्मीदवार राकेश रेड्डी ने वोट डाला।*
[27/05, 12:37 pm] +91 94151 97071: 🆔गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक है। बाबा साहेब अंबेडकर ने भारत की संविधान सभा में इसका विरोध किया था। सबके बावजूद कांग्रेस और INDI गठबंधन के लोगों में मुस्लिम आरक्षण देने की एक होड़ सी लगी है। 2006 में जस्टिस रंगनाथ मिश्रा कमेटी गठित करके कांग्रेस ने OBC का हिस्सा काट कर के मुस्लिमों को देने का प्रयास किया था… कांग्रेस की जब आंध्र-प्रदेश में सरकार थी उन्होंने वहां के OBC आरक्षण को मुस्लमानों को दिया था। कांग्रेस की कर्नाटक सरकार ने मुस्लमानों की सभी जातियों को OBC में शामिल करके OBC के आरक्षण में सेंध लगाया है…2012 और 2014 के घोषणा पत्र में सपा ने मुस्लिमों को आरक्षण देने की वकालत की थी। भाजपा SC, ST और OBC आरक्षण को सुरक्षित रखने के लिए किसी प्रकार के मुस्लिम आरक्षण का विरोध करती है।”
[27/05, 12:38 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और मैनपुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जयवीर सिंह ने कहा, “उत्तर प्रदेश में सातवें चरण में 13 सीटों पर चुनाव होना है, ये 13 की 13 सीटें भी हम जीत कर कमल खिलाने का काम करेंगे…भाजपा ने बार बार दोहराया है कि हम न संविधान में कोई बदलाव करेंगे और न आरक्षण में छेड़छाड़ बर्दाश्त करेंगे।”
[27/05, 12:40 pm] +91 94151 97071: 🆔जालंधर: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, “पंजाब कांग्रेस को बहुत बड़ी जीत देने जा रहा है क्योंकि पंजाब को केंद्र सरकार ने हर तरह से पंजाब को नीचे करने की कोशिश की है। केंद्र किसानी को मारकर पंजाब को डुबोना चाहते हैं। लोग इनकी नीतियों से तंग आ चुके हैं…जालंधर में AAP के नेता नशा माफिया चला रहे हैं। नकोदर में कल जो वारदात हुई, माइनिंग पर जाने वाले अधिकारियों पर हमला हुआ। वहां भी AAP के विधायक की देख रेख में सब कुछ चल रहा है। कल भी जो हमला हुआ वो AAP के कारण हुआ है।”
[27/05, 12:41 pm] +91 94151 97071: 🆔राजकोट, गुजरात: FSL टीम जांच के लिए टीआरपी गेम जोन में पहुंची जहां 25 मई को आग लगने से 27 लोगों की मृत्यु हो गई थी।
[27/05, 12:41 pm] +91 94151 97071: 🆔विवेक विहार अस्पताल में आग लगने की घटना को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सचिवालय में एक बैठक बुलाई है। दिल्ली में बढ़ती गर्मी को लेकर भी चर्चा होगी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे: दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय
[27/05, 12:42 pm] +91 94151 97071: 🆔दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल: सुंदरबन में चक्रवात ‘रेमल’ के टकराने के बाद कई पेड़ उखड़ गए।

चक्रवात ‘रेमल’ के टकराने के बाद कल रात पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज़ हवाएं चलीं।
[27/05, 12:43 pm] +91 94151 97071: 🆔कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन के रैपिड एक्शन फोर्स के साथ चक्रवात ‘रेमल’ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और हालात का जायजा लिया।
[27/05, 12:43 pm] +91 94512 14847: *बड़ी खबर*

“भगवंत मान की जगह राघव चड्ढा को बनाया जा सकता है पंजाब का मुख्यमंत्री।”
“लोकसभा चुनाव के बाद पंजाब में सत्ता परिवर्तन।”
“अरविंद केजरीवाल भगवंत मान से नाराज चल रहे हैं।”
“राघव चड्ढा की जगह अभिषेक मनु सिंघवी जा सकते हैं राज्यसभा।”
: कपिल मिश्रा, उपाध्यक्ष, दिल्ली BJP
[27/05, 12:44 pm] +91 94151 97071: 🆔पश्चिम बंगाल: कोलकाता में चक्रवात ‘रेमल’ के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव देखा गया।
[27/05, 12:45 pm] +91 94151 97071: 🆔मिर्ज़ापुर: अखिलेश यादव के बयान ‘यूपी में 79 सीटों पर INDIA गठबंधन जीतने वाला है’ पर केंद्रीय मंत्री और मिर्ज़ापुर लोकसभा सीट से अपना दल(सोनेलाल) की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल ने कहा, “4 जून को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इस बार INDI गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा। NDA 2014 और 2019 से भी बड़े जनादेश के साथ तीसरी बार देश में सरकार बनाएगा।”
[27/05, 12:46 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य नेताओं ने शांति वन पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किए।
[27/05, 12:48 pm] +91 94151 97071: 🆔वाराणसी, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “बनारस एक तरफा पूर्ण रूप से पीएम मोदी का परिवार है, पीएम मोदी के साथ है। पीएम मोदी को यहां से इतना अपार आशीर्वाद मिलेगा कि वे देश के विकास को और ज्यादा गति देंगे…”
[27/05, 12:53 pm] +91 94151 97071: 🆔बेमेतरा, छत्तीसगढ़: बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री में विस्फोट की घटना पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “घटना के तुरंत बाद प्रशासन बचाव और राहत कार्य में जुट गई। आस-पास से फायर ब्रिगेड और टीम बुलाई गई। लगातार प्रशासन मलबा हटाने का काम कर रही है। बारूद की फैक्ट्री है इसलिए बहुत सावधानी से मलबा हटाने का काम हो रहा है। सेना के विशेषज्ञों को भी हमने बुलाया है। सरकार ने पहले ही जांच का निर्णय किया है। जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई जी जाएगी।”
[27/05, 12:54 pm] +91 94151 97071: 🆔झंडूता, हमीरपुर: कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कहा, “बार-बार पाकिस्तान प्रेम जागना दिखाता है कि कांग्रेस के नेता हैं हिन्दुस्तान में, परन्तु गुणगान पाकिस्तान का करते हैं। इनकी नजर पाक समर्थक कुछ लोगों के वोट पर है। कांग्रेस की रणनीति हमेशा से रही है कि इन्होंने हिन्दुस्तान का हिस्सा PoK बनवा दिया। कांग्रेस ने बार-बार देश की सेना को कमजोर करने का काम किया। रक्षा सौदों में दलाली खाने के लिए कांग्रेस जानी जाती है।”
[27/05, 12:55 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “बिहार में क्या होना हैं? यहां लालू प्रसाद जी का परिवार जिस तरह शोर मचा रहा है उससे दिखता है कि सारे लोग भ्रष्टाचारी हैं और भ्रष्टाचारियों के सरदार दिल्ली से आ रहे हैं। जिनके नेतृत्व में पूरे देश में भ्रष्टाचार हो रहा है। कांग्रेस ने पिछले 55 सालों में देश को लूटने का काम किया है। जिस तरह अंग्रेजों ने देश लूटा उसी तरह कांग्रेस ने देश को 55 साल तक लूटने का काम किया।”
[27/05, 12:56 pm] +91 94151 97071: 🆔हापुड़ : भीषण गर्मी में बिजली न मिलने फूटा किसानों का गुस्सा,भाकियू किसान यूनियन संघर्ष के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा,धौलाना बिजली घर का घेराव कर किया हंगामा,धौलाना बिजली घर से क्षेत्र की सप्लाई को कराया बंद,भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीओ, एक्सईएन को जमीन पर बैठाया,2 दिनों से भीषण गर्मी में बिजली कटौती से परेशान हैं क्षेत्रवासी ,थाना धौलाना क्षेत्र के धौलाना बिजली घर पर किसानों का प्रदर्शन जारी.
[27/05, 12:57 pm] +91 94151 97071: 🆔फर्रुखाबाद – तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराकर खाई में पलटी, बोलेरो में बैठी थी सात सवारियां, सभी घायल सीएचसी में भर्ती, 2 की हालत गंभीर, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लोहिया रेफर, ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा, ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके हुआ फरार, कोतवाली कायमगंज के ब्राह्मिमपुर के पास की घटना.
🆔मुजफ्फरनगर में ट्रक बना आग का गोला, चलते ट्रक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पटना से लोहा लेकर पंजाब जा रहा था ट्रक, मीरापुर थाने के बिजनौर मार्ग का मामला.
[27/05, 12:57 pm] +91 94151 97071: *🆔लखीमपुर- रोडवेज बस और मैजिक में भीषण टक्कर का मामला*, भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या 6 पहुंची, एक और घायल की इलाज दौरान लखनऊ में मौत हुई, खीरी के नकहा शंकरपुर हाइवे पर हुआ था भीषण हादसा.
🆔लखीमपुर- पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, एक पक्ष ने धारदार हथियार से हमला करने का लगाया आरोप, मारपीट के दौरान घर में घुसकर फायरिंग करने का भी आरोप, तमंचे से फायरिंग का वीडियो भी आया सामने, नीमगांव के बाछेपारा गांव का मामला.
[27/05, 12:58 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ- पीजीआई इलाके में दो गाड़ियां आपस में टकराईं,* शहीद पथ किनारे लिंक रोड पर टकराई गाड़ियां, एक कार पलटी,दूसरी कार में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, हादसे में 3 लोग घायल,अस्पताल में कराया गया भर्ती, पीजीआई के शहीद पथ किनारे लिंक रोड की घटना .
🆔मेरठ – बाबू बक्सर को बाजार से उठाकर मारी गोली, भावनपुर में बाबू बक्सर का कथित एनकाउंटर, पुलिस ने बाइक चेकिंग में दिखाई पुलिस मुठभेड़, परिजनों ने पुलिस की कथित मुठभेड़ पर उठाए सवाल, बक्सर बाजार से पुलिस ने पकड़े थे 3 संदिग्ध, तीनों को ले जाती पुलिस का वीडियो हुआ वायरल, भावनपुर थानेदार का कथित एनकाउंटर सवालों में.
[27/05, 12:59 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ- विभूतिखंड क्षेत्र में फ्लैट में निकला गोह*, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ा, वन विभाग की टीम लेकर हुई रवाना, फ्लैट में गोह मिलने का वीडियो वायरल, लखनऊ के विभूतिखंड इलाके का मामला.
[27/05, 1:01 pm] +91 94151 97071: 🆔मऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन
मऊ के घोसी विधानसभा में सीएम की जनसभा
देश में एक ही नारा अबकी बार 400 पार-सीएम
देश में एक ही स्वर फिर एक बार मोदी सरकार-सीएम
मोदी के नेतृत्व में देश का सम्मान बढ़ा है-सीएम
देश में लगातार तेजी के साथ विकास हो रहे-सीएम
विपक्ष के लोग भगवान राम का विरोध करते हैं-सीएम
कांग्रेस,सपा आपके हकों पर डाका डालना चाहते हैं-सीएम
[27/05, 1:01 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ- बीजेपी नेता नरेंद्र रावत पर दर्ज हुआ मुकदमा,* जानलेवा हमले समेत कई गंभीर धाराओं में FIR दर्ज, शटरिंग कारोबारी ने दर्ज कराया मुकदमा, पैसे के लेनदेन के मामले में मारपीट का आरोप, जानलेवा हमले का शटरिंग कारोबारी ने कराई FIR, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा.

*🆔बदायूं – अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली*, चार बच्चों समेत लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल, ग्रामीणों ने ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को निकाला, एंबुलेंस से घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बहेड़ी के पास का मामला.
[27/05, 1:02 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने खाया जहरीला पदार्थ, जिला अस्पताल के चिकित्सक ने किया मृत घोषित, शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया, मिल एरिया थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर का मामला.

🆔झांसी – गालीबाज दारोगा का वीडियो वायरल ,विवाद को निपटाने गया था दारोगा वीरेंद्र सिंह ,समथर विवाह घर संचालक के विवाद को निपटाने गया था ,वीडियो में सभी स्टाफ के सामने जमकर दे रहे गालियां,किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल,समथर थाना के कस्बा के इंचार्ज है दारोगा वीरेंद्र सिंह.
[27/05, 1:03 pm] +91 94151 97071: 🆔गोरखपुर- डबल मर्डर की वारदात से मचा हड़कंप, बेटे ने बुजुर्ग मां और पिता की हत्या की, परिवारिक विवाद में बुजुर्ग मां और पिता की हत्या की, हैंडपंप के लोहे के हत्थे से सिर पर हमला कर की निर्मम हत्या, हत्यारा दयानंद वारदात के बाद हुआ फरार, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे SP साउथ और SHO, गोला थाना क्षेत्र के फतेहपुर का मामला.

🆔लखनऊ बीजेपी नेता नरेंद्र रावत पर दर्ज हुआ मुकदमा,जानलेवा हमले समेत कई गंभीर धाराओं में FIR दर्ज ,शटरिंग कारोबारी ने दर्ज कराया मुकदमा,पैसे के लेनदेन के मामले में मारपीट का आरोप,जानलेवा हमले का शटरिंग कारोबारी ने कराई FIR,सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा.
[27/05, 1:04 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रयागराज :अफजाल अंसारी की याचिका पर इलाहाबाद HC में सुनवाई आज
2:00 बजे से जस्टिस संजय कुमार सिंह की बेंच में होगी सुनवाई
सुनवाई पूरी होने पर अदालत अपना जजमेंट रिजर्व कर सकती है
गैंगस्टर मामले में सजा को अफजाल अंसारी ने दी है चुनौती
अफजाल की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा रखी है
गाजीपुर के सांसद और सपा प्रत्याशी हैं अफजाल अंसारी.
[27/05, 1:05 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – दुबग्गा के फरीदीपुर में बिजली की भारी कटौती ,दुबग्गा के फरीदीपुर में 6 बजे से विद्युत सप्लाई बाधित,भीषण गर्मी से लोगों को हो रही भारी परेशानी,बसंतकुंज पावर हाउस सही से नहीं दे रहा जवाब,बसंतकुंज पावर हाउस ने कहा जल्द होगा समाधान,कई घंटे बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं,एसडीओ और जेई फोन उठाने को तैयार नहीं है,फरीदीपुर के 11 नंबर गली के लोगों को हो रही परेशानी,अधिकारी,कर्मचारी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे.
[27/05, 1:05 pm] +91 94151 97071: 🆔बहराइच – आंगन में सोता रहा परिवार, चोर ने घर में की चोरी, नगदी, गहने समेत 4 लाख 50 हजार की चोरी की, खेत बेचकर मकान बनवाने के लिए रखा था पैसा, नगदी वाला बक्सा उठा ले गए चोर, घर से 50 मीटर दूरी पर खाली पड़ा मिला बक्सा, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, सुजौली के विशुन टांडा का मामला
🆔बदायूं – अवैध बालू खनन करते 2 ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा, दोनों ट्रैक्टर को पुलिस ने थाने में किया बंद, दोनों ट्रैक्टर ट्राली को सीज करने की तैयारी में जुटी पुलिस ,हजरतपुर थाना क्षेत्र में गंगा पुल के पास का मामला.
[27/05, 1:06 pm] +91 94151 97071: *🆔मुरादाबाद – जिला जेल में कैदी की रहस्यमय हालत में हुई मौत,* गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाये थे जेल कर्मचारी, डॉक्टर्स ने किया था कैदी सुधीर को मृत घोषित, सुधीर को आर्म्स एक्ट में किया गया था गिरफ्तार, परिजनों ने लगाया जेल पुलिस पर पिटाई का आरोप, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
*🆔अलीगढ़- ट्रैक्टर और कैंटर की आमने-सामने भिड़ंत*, 2 गंभीर घायल, भीषण भिड़ंत में ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे, हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर समेत 2 लोग घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, महुआखेड़ा थाना के खानगड़ी गांव के पास की घटना.
[27/05, 1:07 pm] +91 94151 97071: *🆔शाहजहांपुर – घटिया सड़क निर्माण पर भड़के बीजेपी विधायक चेतराम*
32 करोड़ की लागत से बन रही है 17 किमी लंबी सड़क,बिलसंडी से पिपरिया के बीच बन रही है सड़क,जेई और ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी,विभागीय अधिकारियों पर कमीशन खोरी का आरोप लगाया,स्थानीय लोगों की शिकायत पर पहुंचे थे बीजेपी विधायक,चेतराम हैं पुवायां विधानसभा से बीजेपी विधायक.
[27/05, 1:07 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ- नाबालिग के साथ सामूहिक कुकर्म की वारदात,* नाबालिग के साथ तीन किशोर करते थे कुकर्म, हर रोज नाबालिग के साथ कर रहे थे कुकर्म, वारदात के कारण नाबालिग रह रहा था बीमार, पीड़ित की मां ने ठाकुरगंज थाने में दी तहरीर, शिकायत करने पर जान से मारने की दे रहे धमकी, लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का मामला.
[27/05, 1:08 pm] +91 94151 97071: 🆔नोएडा में BHEL की डिप्टी मैनेजर शिल्पा गौतम की लाश 25 मई को लिव-इन पार्टनर के रूम में मिली। ये पार्टनर IRS अधिकारी सौरभ मीणा है, जिस पर हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने IRS अफसर को अरेस्ट किया। दोनों की मुलाकात डेटिंग एप से हुई थी और 3 साल से रिलेशन में थे।
[27/05, 1:09 pm] +91 94151 97071: 🆔फिरोजाबाद – हाईवे पर असंतुलित होकर कार पलटी,हादसे में 3 महिला समेत 5 लोग घायल,इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती,थाना टूंडला क्षेत्र के गांव जरौली कला के पास की घटना
🆔जालौन – 7 साल के बच्चे के साथ कुकर्म करने का प्रयास,बच्चे ने पिता को बताई पूरी वारदात,पिता ने तहरीर देकर पुलिस को मामले की जानकारी दी,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू की,जालौन कोतवाली क्षेत्र के कुठौंदा बुजुर्ग का मामला
[27/05, 1:10 pm] +91 94151 97071: ✍🏻पुलिस का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरलअजीतमल कोतवाली की फोर्स गस्त के दौरान शोर शराबा सुन एक घर में पहुंची, थानाध्याक्ष राजकुमार ने छात्रा के जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए केक मंगाया और पूरी फ़ोर्स ने छात्रा का केक कटवाया,छात्रा को बधाई दी, औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अजीतमल कस्बे के विधानगर मोहल्ले का मामला
[27/05, 1:12 pm] +91 94151 97071: 🆔कन्नौज – जिला अस्पताल में भर्ती बच्ची की तड़प-तड़पकर मौत,डॉक्टरों को ढूंढने के लिये बदहवास दौड़ता रहा पिता,बच्ची की मौत के लिए लापरवाह डॉक्टरों को बताया जिम्मेदार,8 साल की बच्ची की तड़प-तड़पकर हुई मौत,पुलिस पहुंची तो बिना कार्रवाई के ले गया मासूम का शव
[27/05, 1:13 pm] +91 94566 47591: *शाहजहांपुर – घटिया सड़क निर्माण पर भड़के बीजेपी विधायक चेतराम*

32 करोड़ की लागत से बन रही है 17 किमी लंबी सड़क

बिलसंडी से पिपरिया के बीच बन रही है सड़क

जेई और ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी

विभागीय अधिकारियों पर कमीशन खोरी का आरोप लगाया

स्थानीय लोगों की शिकायत पर पहुंचे थे बीजेपी विधायक

चेतराम हैं पुवायां विधानसभा से बीजेपी विधायक.
[27/05, 1:14 pm] +91 94151 97071: 🆔नोएडा – भेल की डिप्टी मैनेजर सुसाइड मामले IRS अफसर अरेस्ट,मृतका के पिता की शिकायत पर IRS अधिकारी की गिरफ्तारी,फ्लैट में भेल की डिप्टी मैनेजर का मिला था शव,मृतका और IRS अफसर तीन साल से थे रिलेशन में,शादी से इंकार करने की वजह से आत्महत्या की आशंका,IRS सौरभ मीणा आयकर में डिप्टी कमिश्नर के पद पर है तैनात,सेक्टर 39 थाना क्षेत्र स्थित लोटस ब्लू वर्ड की घटना
🆔फिरोजाबाद – तरबूज से भरे ट्रैक्टर में ट्रक ने मारी टक्कर ,ट्रैक्टर की पलटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल ,दोनों घायलों को भेजा गया सरकारी ट्रामा सेंटर ,थाना शिकोहाबाद के नौशेरा का मामला
[27/05, 1:15 pm] +91 94151 97071: 🆔बस्ती – घर के सामने युवक का पेड़ पर फंदे से लटकता मिला शव,मृतक सुनील मिश्रा बताया जा रहा नशे का आदी,सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम जांच-पड़ताल में जुटी,कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव की घटना
[27/05, 1:16 pm] +91 94151 97071: 🆔अमेठी – खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग ,आग लगने से गृहस्थी का सारा समान जलकर राख,करीब डेढ़ लाख रुपए, सोने-चांदी के गहने भी जलकर राख,ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू ,पीपरपुर थाना क्षेत्र के मल्लेपुर गांव का मामला
[27/05, 1:17 pm] +91 94151 97071: 🆔हरदोई – ट्रांसफार्मर से टकराकर हुई मोर की मौत ,बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप,हरदोई जनपद के गुजिदेई गांव का मामला

🆔दिल्ली – 1 जून को इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक
बैठक में आगे की रणनीति तैयार होगी
बैठक में इलेक्शन का असेसमेंट किया जाएगा
[27/05, 1:18 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ में खाली फ्लैट के नहीं मिल रहे खरीदार
बीस हज़ार 700 से ज्यादा पड़े हैं लखनऊ में खाली फ्लैट
सरकारी एजेंसी, बिल्डरों का करोड़ों रुपया फ्लैटों में फंसा
कम जगह कीमत अधिक होने के कारण नहीं मिल रहे ग्राहक
शहर के बाहर होने के कारण नहीं बिक रहे फ्लैट
सुशांत गोल्फ सिटी रायबरेली अयोध्या रोड पर खाली हैं अपार्टमेंट
पुराने फ्लैट न बिकने से नई परियोजना लाने से घबरा रहे बिल्डर
[27/05, 1:18 pm] +91 94151 97071: 🆔कन्नौज – युवती की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका
रेलवे ट्रैक किनारे नाले के पास मिला शव
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की पड़ताल
युवती की शिनाख्त की भी हो रही कोशिश
गला दबाकर हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका
फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच जुटाए साक्ष्य
सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा में मिला शव
[27/05, 1:20 pm] +91 94151 97071: *🆔बलिया : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन*
कृष्णानंद राय जी विकास के लिए काम करते थे
ये लोग माफिया के मरने पर मातम मनाते हैं
अबकी बार 400 पार,फिर मोदी सरकार
सपा ने माफियाओं को संरक्षण दिया-सीएम योगी
[27/05, 1:21 pm] +91 94151 97071: 🆔बिहार : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बयान
ये संविधान का चुनाव है, बीजेपी संविधान बदलना चाहती है.
बीजेपी पिछड़ों,दलितों के अधिकार छीनना चाहती है.
सरकार आने पर 8500 सभी के खाते में डालेंगे.
[27/05, 1:22 pm] +91 94151 97071: 🆔बख्तियारपुर, बिहार: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मोदी जी आप लंबे-लंबे भाषण देना बंद कीजिए आप देश को बांटने की कोशिश मत करिए। आप सबसे पहले देश और बिहार के युवाओं को ये बताइए कि आपने देश के युवाओं को कितना रोजगार दिया कितनी नौकरियां दी? आपने 2 करोड़ रोजगार की बात की थी आपने 1 युवा को नौकरी नहीं दी…”
[27/05, 1:23 pm] +91 94151 97071: 🆔बख्तियारपुर, पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री जी की भाषा का स्तर इतना गिर चुका है कि कोई भी परिवार के लोग उनका भाषण नहीं सुनना चाहते। क्या बात करते हैं? मंदिर, मस्जिद, मछली, मटन, मुजरा ऐसी बातों का वो जिक्र करते हैं ये उनके लिए मुद्दा है। हम पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई की बात करते हैं…”
[27/05, 1:23 pm] +91 94151 97071: *🆔स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी का अतिरिक्त प्रभार डॉ. रवीन्द्र नारायण दास को सौंपा गया है।*
[27/05, 1:24 pm] +91 94151 97071: 🆔बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार और अन्य कांग्रेस नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को उनकी 60वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
[27/05, 1:39 pm] +91 94566 47591: *UP के 2 अफसरों को चुनाव आयोग ने हटाया !!*

चुनाव आयोग ने तत्काल प्रभाव से किया PCS & PPS का ट्रांसफर,

फिरोजाबाद के ADM अभिषेक सिंह को हटाया गया,

आयोग ने गंभीर शिकायत का संज्ञान लेकर किया ट्रांसफर,

7 मई को फिरोजाबाद में हुई थी तीसरे चरण की वोटिंग।

फिरोजाबाद में तैनात एक CO का भी तबादला किया गया
[27/05, 1:52 pm] +91 94151 97071: 🆔पश्चिम बंगाल: सुंदरबन, दक्षिण 24 परगना में चक्रवात ‘रेमल’ के प्रभाव से कई पेड़ उखड़ गए हैं। NDRF टीम द्वारा राहत एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
[27/05, 1:52 pm] +91 94151 97071: 🆔स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में कोर्ट ने बिभव कुमार की ज़मानत पर फैसला सुरक्षित रखा।
[27/05, 1:59 pm] +91 94566 47591: *स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी का मामला*

बिभव कुमार की जमानत पर सुनवाई पूरी

तीस हजारी कोर्ट ने जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा

कोर्ट शाम 4 बजे सुनाएगा जमानत का फैसला

स्वाति मालीवाल ने तीस हजारी कोर्ट में कहा-

‘AAP नेताओं ने कहा मैंने झूठी FIR कराई’

‘बिभव की गिरफ्तारी के बाद मुझे धमकियां मिल रही’

‘बिभव कुमार बहुत पावर फुल है’

‘मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा’

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.