August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर27मई2024*कानपुर में दबंगों का कहर जारी

कानपुर नगर27मई2024*कानपुर में दबंगों का कहर जारी

कानपुर नगर27मई2024*कानपुर में दबंगों का कहर जारी

गोरेलाल पुत्र स्व ननखू ग्राम सराय थाना महाराजपुर का मूल निवासी है गोरेलाल जो की एक किराने की दुकान रखकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था और गोरेलाल का कहना है कि हमारे ही पड़ोस के लोग आकर हमारी दुकान में लुट पाठ किया और हमारे पूरे परिवार को लाठी डंडे से मारा पीटा जिसमें गंभीर चोटे भी आई थाना महाराजपुर में प्रार्थना पत्र दिया प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मुझे भेज दिया कार्रवाई कुछ न होने के कारण मैंने कानपुर कमिश्नर के यहां गुहार लगाई पीड़ित गोरेलाल का कहना है कि हमारे ऊपर हुए अत्याचार का न्याय मिले जो हमारा सामान लूट कर ले गए 40 50000 हजार का दबंगो के ऊपर कार्यवाही कर हमारा सामान दिलवाया जाए दबंगो के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये रिपोर्टर रेशमा बेगम कानपुर
27/5/2024

Taza Khabar