October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर27फरवरी*संभ्रांत व्यक्तियों से अपील त्योहारों के मद्देनजर अराजकतत्वों पर रहे नजर पुलिस को दे सूचना : निशांक शर्मा*

कानपुर नगर27फरवरी*संभ्रांत व्यक्तियों से अपील त्योहारों के मद्देनजर अराजकतत्वों पर रहे नजर पुलिस को दे सूचना : निशांक शर्मा*

कानपुर नगर27फरवरी*संभ्रांत व्यक्तियों से अपील त्योहारों के मद्देनजर अराजकतत्वों पर रहे नजर पुलिस को दे सूचना : निशांक शर्मा*

*कानपुर :* कमिश्नरेट थाना पनकी में आज सहायक पुलिस उपायुक्त पनकी निशांक शर्मा ने होली व शब ए बारात पर्व को शांतिपूर्ण मनाने के लिए संभ्रांत व्यक्तियों और पीस कमेटी की बैठक कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा थाना पनकी प्रांगण में संपन्न हुई एक अति आवश्यक बैठक
पुलिस आयुक्त कानपुर के निर्देशन पर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सहायक पुलिस उपायुक्त पनकी द्वारा थाना पनकी में आगामी त्योहार होली व शब ए बारात के दृष्टिगत संभ्रांत व्यक्तियों एवं धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई। जिसमें आगामी रंगोत्सव पर्व को लेकर त्यौहार में अपनी कार्यशैली निष्पक्ष निर्भीक वह विधि संगत कार्य करने के लिए कटिबद्ध है इसके अनुसार सभी को अनुपालन करना बेहतर सुरक्षा का भाव जागृत करना होगा आपसी भाईचारा एवं सौहार्द बनाए रखना । अराजक तत्वों पर अपनी नजर बनाये रखना बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से आग्रह किया गया। कि आप अपने-अपने क्षेत्रों में प्रत्येक छोटी-बड़ी घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दें । जिससे अराजकता फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई क़ी जा सके ।
बैठक की शुरुआत में लोकनायक जनता बाजार के महामंत्री संजय सिंह ने सहायक पुलिस उपायुक्त निशांक शर्मा को धार्मिक वस्त्र पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की । एसीपी द्वारा बैठक में मौजूद लोगों से होली पर्व व शब ए बारात में होने वाली समस्याओं वह उसके निदान के बारे में जानकारी मांगी । संजय सिंह ने पनकी नहर में रंग खेलने के बाद बच्चे व युवा नहर जाकर नहाते हैं । जिससे पिछले विगत सालों में कई अप्रिय घटनाएं हो चुकी है । एडवोकेट मनीष बाजपेई ने पनकी पड़ाव के पास मौरंग मंडी के अराजकता पर हादसे होने की बात कही रोड तक मौरंग फैलने से गाड़ियां फिसल कर गिरती हैं । जिससे वाहन चालक घायल होने के साथ मौत की आगोश तक पहुंच जाते हैं। ललित उपाध्याय ने एमआईज़ी रोड में अवैध रूप से बने बैरियर हटाने की मांग की चौड़ी रोड होने के बावजूद भी बड़े वाहन वहां से नहीं आ जा रहे हैं । एम.आई.जी. रोड में दर्जनों स्कूल होने की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है । पार्षद गुड्डू अवस्थी ने इबादत ग्रह के पास पुलिसकर्मियों की तैनाती की बात कही पूर्व पार्षद दिनेश बाजपेई ने कहां पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में भाईचारा व उत्साह उमंग के साथ सभी धर्म के पर्व मनाए जाते चले आ रहे हैं पार्षद विनोद पाल ने होली दहन वाली रात सभी स्थानों पर जहां जहां होली दहन होता है क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों की उपस्थिति की बात कही वहीं अंत में एसीपी पनकी निशांक शर्मा ने आए हुए सभी संभ्रांत व्यक्तियों का आभार जताया और कहा कि क्षेत्र में ऐसी कानूनुु व्यवस्था हो सभी लोग पर्व शांति और सौहार्द के रूप में मनाएं क्षेत्र में पुलिस की गश्त लगातार चलेगी क्षेत्र के सभी संभ्रांत व्यक्तियों के साथ हम भी होली का पर्व मनाएंगे । पुलिस को अगर कहीं क्षेत्र से फोन आए गुजिया पापड़ खाने की आमंत्रण के लिए आए ।
आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पनकी धाम उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा, गोपाल गुप्ता, गंगा सिंह, सरफराज अली, बेबी शर्मा अनिल तिवारी सीटू सिंह पुलिस दल में थाना इस्पेक्टर विक्रम सिंह सभी चौकी प्रभारी व उपनिरीक्षक मौजूद रहे ।