September 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर27जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से शाम 4 बजे की बड़ी खबरें

कानपुर नगर27जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से शाम 4 बजे की बड़ी खबरें

कानपुर नगर27जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से शाम 4 बजे की बड़ी खबरें

[27/07, 2:33 pm] +91 99046 02938: जिहाद- नऐ कानून का पहले केस
उत्तर प्रदेश में *धर्म परिवर्तन कानून* के अंतर्गत कोर्ट का प्रथम निर्णय !!

मोहम्मद अनीस ने आकाश बनकर एक एस सी हिंदू लड़की से दोस्ती की, फिर उसका धर्म परिवर्तन कराया और उसका नाम बदलकर आयशा रख दिया।

कल कोर्ट ने अनीस को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और 4.56 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।

ये कानून 1जुलाई से लागू हुए थे।
[27/07, 2:54 pm] +91 99395 48053: *-शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*=============================*

*1* नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल (शासी परिषद) बैठक आज नई दिल्ली में आयोजित हो रही है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। यह बैठक राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित हो रही है

*2* नीति आयोग की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 2047 तक विकसित भारत बनाने का सपना हर भारतीय का है। राज्य इस लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि राज्य लोगों से सीधे तौर पर जुड़े रहते हैं

*3* नीति आयोग की बैठक छोड़कर निकलीं ममता बनर्जी, कहा- मैं बोल रही थी, लेकिन माइक बंद किया; INDIA ब्लॉक के 7 CM बॉयकॉट कर चुके

*4* ‘मुझे सिर्फ 5 मिनट बोलने दिया गया, दूसरे CM 20 मिनट तक बोले’, नीति आयोग की बैठक से भड़ककर बीच में बाहर आ गईं ममता बनर्जी

*5* राहुल गांधी का नया ठिकाना, बंगला नंबर-5, प्रियंका उनका नया घर देखने पहुंची; लोकसभा सदस्यता जाने के बाद पुराना घर छोड़ा था

*6* गहरी पाकिस्तानी साजिश: 46 दिन में 7 आतंकी हमले, 11 जवान बलिदान, रक्षा विशेषज्ञ बोले- अब निर्णायक रणनीति का समय

*7* जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एनकाउंटर, 1 जवान शहीद, पाकिस्तानी सेना घुसपैठ करा रही थी, एक आतंकी मारा गया; मेजर समेत 4 जवान घायल

*8* BJP के लिए कठिन होती जा रही महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग की गणित, शिंदे-पवार का बढ़ रहा दबाव

*9* ‘भ्रष्टाचार का सरगना’ कहे जाने पर भड़के शरद पवार, शाह को सुप्रीम कोर्ट के फैसले की दिलाई याद

*10* शरद पवार ने कहा कि ‘कुछ दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने मेरे खिलाफ बयान दिया था और कुछ बातें कही थीं। उन्होंने कहा था कि शरद पवार देश के भ्रष्ट लोगों के कमांडर हैं। हैरानी है कि एक ऐसा व्यक्ति देश का गृह मंत्री है, जिसे कानून के गलत इस्तेमाल के चलते सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात से बाहर कर दिया था

*11* नीति आयोग की बैठक में नहीं पहुंचे नीतीश कुमार,नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार। नीतीश कुमार के बैठक में नहीं आने की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि बिहार के दोनों डिप्टी सीएम नीति आयोग की बैठक में शामिल बताए जा रहे हैं

*12* व्यक्तिगत कारणों से नहीं आए नितिश कुमार, नहीं आने का कारण राजनीतिक नहीं – केसी त्यागी

*13* राजस्थान -सत्ता और संगठन को साधने का ‘मोदी फार्मूला’, दोनों जगह पहली बार समान कद के लोग और कमान दिल्ली में

*14* राजस्थान में पिछले 20 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब बीजेपी ने सत्ता और संगठन में एक कद के लोग लगाए हैं और दोनों की कमान दिल्ली के हाथ है। सीएम भजनलाल शर्मा और बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ में से कोई भी राजस्थान का पॉवर सेंटर नहीं कहा जा सकता लेकिन यही ‘मोदी फार्मूला’ है

*15* राजस्थान, असम और अरुणाचल में भी अग्निवीरों को आरक्षण, अब तक 10 राज्यों ने रिजर्वेशन देने की घोषणा की; सेंट्रल फोर्स में भी छूट

*16* गोल्डी-अशोक समेत 16 कंपनियों के मसाले खाने योग्य नहीं, सब्जी मसालों में मिले कीड़े और पेस्टिसाइट्स, बिक्री पर रोक लगाई
*==============================*
[27/07, 3:22 pm] +91 73100 08060: *ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़*

चार पहिया वाहन खरीदना युवक को पड़ गया महंगा

कार विक्रेता खुद को बच्चा पासी के खानदान का बताकर दे रहा धमकियां

कार खरीददार को परिवार के साथ खत्म करने की दी गई धमकी

आजमगढ़ से पीड़ित युवक शिकायत लेकर पहुंचा पट्टी कोतवाली

छोटा राजन के करीबी बच्चा पासी के खानदान का बताकर धमकी देने की दी तहरीर

खुद को इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ का अध्यक्ष बता दी धमकी

गाली-गलौज, धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

पट्टी कस्बे के कुंदनपुर का रहने वाला युवक खुद को बता रहा बच्चा पासी के खानदान का

नामजद तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

*शिवम पंडित:पब्लिक वाइब न्यूज़ प्रतापगढ़*
[27/07, 3:23 pm] +91 94151 97071: 🆔नवी मुंबई: डीसीपी जोन 1 नवी मुंबई, पंकज दहाणे ने कहा, “बचाव कार्य जारी है। एनडीआरएफ, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं। लगभग सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है 1 या 2 और लोगों के फंसे होने की आशंका है उनको निकालने की कोशिश जारी है…महानगर पालिका घटना की जांच कर रही है और तदनुसार कार्रवाई की जाएगी।”
[27/07, 3:24 pm] +91 94151 97071: 🆔पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के आरोपों पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “सीएम ममता बनर्जी ने नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लिया। हम सभी ने उन्हें सुना। प्रत्येक सीएम को आवंटित समय दिया गया था और उसे स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया था जो हर टेबल के सामने मौजूद थी… उन्होंने मीडिया में कहा कि उनका माइक बंद कर दिया गया था। यह पूरी तरह से झूठ है। प्रत्येक मुख्यमंत्री को बोलने के लिए उचित समय दिया गया था…यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि उनका माइक बंद कर दिया गया था, जो सच नहीं है…उन्हें सच बोलना चाहिए, बजाय फिर से झूठ पर आधारित एक कथा का निर्माण करना चाहिए।”
[27/07, 3:24 pm] +91 78600 85421: *मूछें हो तो नत्थू लाल जैसी….* यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने तो नत्थू लाल को भी पीछे छोड़ दिया है।उप राष्ट्रपति ने दिल्ली के हंसराज कालेज के कार्यक्रम में यूपी पुलिस प्रमुख प्रशांत कुमार को सम्मानित करने के दौरान ये वक्तव्य दिया।
[27/07, 3:25 pm] +91 94151 97071: 🆔कांवड़ यात्रा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एसएसपी अभिषेक सिंह ने एटीएस कमांडो के साथ पैदल मार्च किया।
[27/07, 3:26 pm] +91 94151 97071: *🆔दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ POCSO मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दायर रद्दीकरण रिपोर्ट पर आदेश पारित करना टाल दिया। सुनवाई की अगली तारीख 27 सितंबर 2024 है।*
[27/07, 3:26 pm] +91 94151 97071: 🆔विकसित भारत@2047 हर भारतीय की महत्वाकांक्षा है। राज्य इस लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि वे लोगों से सीधे जुड़े हुए हैं: नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
[27/07, 3:28 pm] +91 94151 97071: 🆔अयोध्या: कर्नाटक कैबिनेट द्वारा रामनगर ज़िले का नाम बदलने पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, “योगी आदित्यनाथ राम की परंपरा, सनातन की परंपरा के अनुसार नाम बदलते हैं। वे(कर्नाटक सरकार) अपने ढंग से नाम बदलते हैं…राम का नाम उन्हें अच्छा नहीं लगता। ऐसे लोग सनातन विरोधी हैं, मैं उनकी कड़ी निंदा करता हूं।”
[27/07, 3:28 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली | कल तिहाड़ जेल नंबर 8 और 9 में कैदियों के बीच झड़प हो गई, जिसमें दो कैदी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है: जेल अधिकारी

अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
[27/07, 3:30 pm] +91 94151 97071: 🆔बदायूं : आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद,जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से हुई थी मुठभेड़,आतंकवादियों से मुठभेड़ में जवान मोहित राठौर शहीद,इस्लामनगर क्षेत्र के सवानगर गांव का रहने वाला था जवान
[27/07, 3:31 pm] +91 94151 97071: 🆔रामपुर : 24 घण्टे बाद भी नहीं मिली नाले से बच्ची,कल दोपहर बरसात के पानी से बह गई थी बच्ची,DM,SP ने घटना स्थल पर जाकर लिया जायजा ,बच्ची को ढूंढने के लिए चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन,2 JCB, नगर पालिका समेत बच्ची को ढूंढने में जुटी
🆔वाराणसी: मंदिर से दर्शन करके जा रही महिला से हुई स्नैचिंग,बाइक सवार बदमाश महिला की चेन छीनकर फरार,सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,चितईपुर थाना क्षेत्र के विश्वनाथ कॉलोनी का मामला
[27/07, 3:32 pm] +91 94151 97071: 🆔बुलंदशहर: चांदपुर रोड पर पुलिस ने ओयो होटल पर मारा छापा,होटल से पुलिस ने मौके पर लड़के,लड़कियों को पकड़ा ,पुलिस ने होटल स्टाफ को भी हिरासत में लिया,नगर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर रोड पर है ओयो होटल
[27/07, 3:34 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर-केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा कानपुर पहुंचे,कानपुर बुंदेलखंड कार्यालय में बैठक में शिरकत की,केंद्रीय मंत्री ने यूनियन बजट को बताया शानदार,बजट के लिए पीएम, वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया,सभी वर्गों के लिए समावेशी बजट है
[27/07, 3:35 pm] +91 96530 95788: *कानपुर ब्रेकिंग*

जर्जर बिजली का तार टूटकर गिरा

रास्ते से गुजर रहे छात्र बाल बचे
साइकिल के साथ पैदल जा रहे छात्र के ऊपर गिरा तार

हादसे के वक्त बिजली आपूर्ति थी चालू

बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना बाजार से गोरहा रोड की घटना
[27/07, 3:36 pm] +91 94151 97071: 🆔हरिद्वार : सिलेंडर में आग लगने की सूचना से अफरा तफरी,कांवड़िये सड़क किनारे वाहन रोककर खाना बना रहे थे,खाना बनाते समय अचानक से लगी आग,फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू,हरिद्वार हाईवे के नगला इमरती बाईपास का मामला
[27/07, 3:37 pm] +91 94151 97071: 🆔मेरठ: टोल मांगने पर पुलिसकर्मी ने तानी पिस्टल,टोल कर्मी को पिस्टल तान भुगतने की दी धमकी,पिस्टल तान ने की घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद,पुलिसकर्मी बहसूमा थाने में बताया गया तैनात,पत्नी, बच्चों के साथ कार में सवार था पुलिसकर्मी,NH 34 मेरठ पौड़ी हाईवे टोल का मामला
[27/07, 3:38 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ के ठाकुरगंज में विजिलेंस की टीम ने की छापेमारी,छापेमारी कर भारी मात्रा में पकड़ी बिजली चोरी,दर्जन भर घरों में चोरी से जलाई जा रही थी बिजली,छापा मारकर बिजली चोरों पर की बड़ी कार्रवाई,बाबा हजारा बाग की बगिया में की गई छापेमारी,छापेमारी के दौरान राधा ग्राम एसडीओ रहे मौजूद,जेई विजिलेंस,इंस्पेक्टर मोहम्मद अब्बास मौजूद रहे
[27/07, 3:39 pm] +91 94151 97071: 🆔बहराइच : माफिया गब्बर सिंह का भाई देवेंद्र सिंह गिरफ्तार,पुलिस ने गब्बर के भाई देवेंद्र सिंह को किया गिरफ्तार,धोखाधड़ी षड्यंत्र समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज,देवेंद्र सिंह का भाई गब्बर सिंह पहले से जेल में है बंद,पयागपुर के मोहनपुर गांव में है माफिया के भाई का मकान
[27/07, 3:41 pm] +91 94151 97071: 🆔बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,पिछले कई वर्षों से बीमार चल रही थी युवती,बहेड़ी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ की घटना
🆔अमरोहा:चोरों ने घर में से 4 लाख की चोरी की,मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,घर में रखी ज्वेलरी और नगदी लेकर चोर फरार,देहात थाना क्षेत्र के गांव तेलीपुरा का मामला
🆔मैनपुरी : घर से स्कूल जाने के लिए निकला छात्र लापता ,परिजनों की सूचना पर छात्र की तलाश में जुटी पुलिस ,लापता किशोर की विद्यालय में उपस्थिति नहीं पाई गई ,पुलिस मामले में विद्यालय के सीसीटीवी चेक कर रही ,थाना बेबर के ऑक्सफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल का छात्र
[27/07, 3:42 pm] +91 94151 97071: 🆔अयोध्या: सरकारी गल्ले की दुकान पर उपभोक्ताओं से ले जा रही रिश्वत,राशन कार्ड में केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर ली जा रही रिश्वत,25 रूपये से लेकर 40 रूपये तक प्रति केवाईसी ली जा रही रिश्वत,केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल.
[27/07, 3:43 pm] +91 94151 97071: 🆔फर्रुखाबाद : दबंग ग्रामीण ने पल्लेदार की बाइक,1000 रूपये छीने,रास्ते में बंधे मवेशी को लेकर ग्रामीण से हुई कहासुनी ,पल्लेदार को रोड से मवेशी हटाना कहना पड़ा महंगा,दबंग ग्रामीण ने पल्लेदार के साथ की जमकर मारपीट,पल्लेदार ने दबंग ग्रामीण के खिलाफ थाने में दी तहरीर ,पुलिस ने दबंग ग्रामीण के घर से बाइक की बरामद ,थाना कमालगंज क्षेत्र के सिधौली गांव का मामला.
[27/07, 3:44 pm] +91 94151 97071: 🆔अलीगढ़ – दबंगों ने पत्रकार और उनके भाई के साथ की मारपीट, अमीर निशा मार्केट में पत्रकार,उनके भाई के साथ मारपीट, भाई के साथ मिलकर खरीदी गई दुकान खोलने को लेकर विवाद, दुकान स्वामी द्वारा दुकान बेचने के बावजूद दुकान नहीं खोलने दी, सिविल लाइन थाना क्षेत्र अमीर निशा मार्केट की घटना.
🆔बदायूं – वाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकाला, विवाहिता की मां ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजनों की मारपीट, पीड़िता ने उघैती पुलिस को तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग.
[27/07, 3:45 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ : CSIR-NET की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में नकल मामला,सुभारती विवि मेरठ के IT मैनेजर सहित 7 की अरेस्टिंग,NSEIT कंपनी द्वारा कराई जा रही CSIR-NET की परीक्षा,रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिए पेपर सॉल्व करा रहे थे,परीक्षा में अभ्यर्थियों से रकम लेकर नकल कराने वाले अरेस्ट,विनीत कुमार सुभारती विवि का कम्प्यूटर लैंब असिस्टेंट अरेस्ट,अंकुर सैनी NSEIT कंपनी का सर्वर ऑपरेटर गिरफ्तार,तमन्ना, मोनिका , ज्योति नाम की अभ्यर्थी अरेस्ट की गईं.
[27/07, 3:46 pm] +91 94151 97071: 🆔अम्बेडकरनगर- ADM ने अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल में मारा छापा , अस्पताल में सक्रिय दलालों की सूचना पर अचानक छापा, मौके से कुछ दलालों को पकड़कर भेजा गया थाने, तीमारदार बनकर दलाल अस्पताल से बाहर भेजते थे मरीज, अस्पताल में तैनात कर्मचारियों को ड्रेस में काम करने का निर्देश, 12 लोगों की टीम के साथ ADM ने की जिला अस्पताल की जांच.

🆔आगरा में होगी पुलिस कमिश्नरेट की नई बिल्डिंग,वीडियो मॉनिटरिंग,सर्विलांस के लिए डेडिकेटेड वॉर रूम होंगे,पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए काम हुआ शुरू,65 करोड़ की लागत से नई कमिश्नरेट बिल्डिंग बनाई जाएगी,55 करोड़ की लागत से GRP लाइन में रेजिडेंशियल भवन बनेगा,18 माह में सभी निर्माण कार्यों को पूरा कराने का है लक्ष्य,प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट एजेंसी की नियुक्ति.
[27/07, 3:47 pm] +91 94151 97071: 🆔अलीगढ़ : दबंग किसान और ठेकेदार हरे पेड़ों को काट रहे,मौके पर पहुंचकर दलित समाज के लोगों ने किया विरोध,कोल तहसील के गांव पालीरजापुर स्थित पोखर का मामला.
[27/07, 3:48 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: CSIR-NET की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में नकल मामला,सुभारती विवि मेरठ के IT मैनेजर सहित 7 की अरेस्टिंग,NSEIT कंपनी द्वारा कराई जा रही CSIR-NET की परीक्षा,रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिए पेपर सॉल्व करा रहे थे,परीक्षा में अभ्यर्थियों से रकम लेकर नकल कराने वाले अरेस्ट.
🆔रायबरेली- न्याय मांगने गए पीड़ित को ही थाने में बैठाया गया, बेखौफ दबंग विवादित जमीन पर कर रहा निर्माण , कोर्ट में केस विचाराधीन होने के बाद भी हो रहा निर्माण , निर्माण रुकवाने गए पीड़ित को ही थाने में बैठाया,. गदागंज थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना.
[27/07, 3:49 pm] +91 94151 97071: 🆔हरिद्वार – 551 फीट की तिरंगा यात्रा निकाल रहे कांवड़िए
हरिद्वार से निकाल रहे तिरंगा,भगवा कांवड़ यात्रा,टोली में लेकर चल रहे 551 फीट लंबा तिरंगा,कांवड़ टोली में 40 से अधिक कांवड़िए हैं शामिल.
[27/07, 3:50 pm] +91 94151 97071: 🆔उत्तरकाशी – आश्रम में फंसे साधु,संतो,मजदूरों को किया गया रेस्क्यू,पुलिस और SDRF के जवानों ने किया सुरक्षित रेस्क्यू,शिवानन्द कुटीर आश्रम में घुस गया था भागीरथी नदी का पानी,सभी को रेस्क्यू कर गंगोत्री मन्दिर प्रांगण में पहुंचाया गया.
[27/07, 3:51 pm] +91 94151 97071: 🆔इटावा- तालाब में उतराता मिला युवक का शव, तालाब में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बकेवर थाना क्षेत्र के अहेरीपुर का मामला.
🆔अलीगढ़ – अलीगढ़ में शराब माफियाओं का बोलबाला, समय से पहले खोले जा रहे शराब के ठेके, सुबह 7 बजे खोल दिए जाते हैं शराब के ठेके, सुबह 10 बजे के बाद खुलने चाहिए शराब के ठेके, इगलास कस्बे का वीडियो हो रहा वायरल,अलीगढ़ के थाना इगलास इलाके का मामला.
[27/07, 3:52 pm] +91 94151 97071: 🆔गाजियाबाद – BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पोस्ट किया
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर पर लगाए गंभीर आरोप
CM से मुलाकात के बाद मुझे 2 गनर दिए गए- गुर्जर
[27/07, 3:55 pm] +91 94151 97071: 🆔संभल : अज्ञात महिला का शव जंगल से बरामद,महिला की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,रजपुरा क्षेत्र के रजापुर घेर के जंगल का मामला
🆔कन्नौज,: तेज रफ्तार ऑटो ने युवक को मारी टक्कर,लोगों ने घायल को मेडिकल कॉलेज किया भर्ती,इलाज के दौरान घायल युवक की हुई मौत,भाग रहे ऑटो चालक को लोगों ने पकड़ा,तिर्वा के आशीर्वाद कोल्ड स्टोरेज के पास की घटना
🆔रूड़की: अज्ञात वाहन ने श्रद्धालुओं की कांवड़ में मारी टक्कर ,विश्राम कर रहे श्रद्धालु की कांवड़ को टक्कर मारा,पुलिस ने शिव भक्तों को समझा बुझा कर किया शांत,पुलिस ने गंगा जल व कांवड़ की व्यवस्था,रुड़की के भगवानपुर गागलहेड़ी रोड का मामला
[27/07, 3:56 pm] +91 94151 97071: *🆔दिल्ली: बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की कल भी होगी बैठक*
बीजेपी शासित राज्यों से उप मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे ,कल की बैठक में सभी नेता सुनेंगे पीएम के मन की बात
कल 11 बजे पीएम के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण होगा
[27/07, 3:56 pm] +91 94151 97071: 🆔इटावा: पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला छात्रा का शव1 साल पहले मृतिका के भाई ने भी की थी आत्महत्या
,छात्रा की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल,सूचना पर पहुंची पुलिस, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी,इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुरा का मामला
[27/07, 3:58 pm] +91 94151 97071: 🆔झांसी : सकरार थाना में तैनात एसआई दिग्विजय सिंह लाइन हाज़िर,एसएसपी ने एसआई दिग्विजय सिंह को किया लाइन हाज़िर ,पीड़ित महिला के पति से अश्लील बाते करते ऑडियो वायरल ,ऑडियो के आधार पर एसआई को लाइन हाज़िर किया गया.
[27/07, 4:00 pm] +91 94151 97071: 🆔मेरठ : हस्तिनापुर सेंचुरी की 1 हजार बीघा जमीन पर अवैध कब्जा,बांग्लादेशियों ने नेता, अफसरों के गठजोड़ से कब्जाई जमीन
सेंचुरी की झीलों को पाटकर की जा रही है खेती
बड़ी तादात में बांग्लादेशियों ने कीमती जंगल कब्जाए
अवैध कब्जे की शिकायतों को दबाए रहे एसडीएम मवाना
वर्तमान और पूर्व SDM अखिलेश यादव ने शिकायते दबाई
[27/07, 4:01 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: CSIR-NET की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में नकल मामल,सुभारती विवि मेरठ के IT मैनेजर सहित 7 की अरेस्टिंग,NSEIT कंपनी द्वारा कराई जा रही CSIR-NET की परीक्षा,रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिए पेपर सॉल्व करा रहे,परीक्षा में अभ्यर्थियों से रकम लेकर नकल कराने वाले अरेस्ट.
[27/07, 4:03 pm] +91 94151 97071: ✍🏻इटावा – दिल्ली हावड़ा ट्रैक पर इंसानियत शर्मशारट्रेन की टक्कर से महिला गंभीर घायल ,घायल अवस्था में दर्द से तड़पती रही महिला,राहगीर बनाते रहे वीडियो, नहीं की कोई मदद,भरथना रेलवे स्टेशन के पास का मामला.
[27/07, 4:06 pm] +91 94151 97071: 🆔बरेली- 500 ग्राम अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, 500 ग्राम अफीम, एक मोटरसाइकिल बरामद , बहेड़ी थाना क्षेत्र के रामलीला ग्राउंड से गिरफ्तारी.
[27/07, 4:10 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली में बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा,करंट की चपेट में आने से मासूम बच्ची झुलसी,झुलसी मासूम की हालत नाजुक, लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर,बछरावां थाना क्षेत्र के कुंदनगंज गांव की घटना
🆔गाजियाबाद पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग का किया खुलासा,70 लाख के सामान के साथ 3 आरोपियों को पकड़ा,पुलिस ने चोरी की 21 लाख की ब्रांडेड बैटरी की बरामद ,मेरठ की एक कंपनी से हरियाणा जा रह था सामान, ट्रांसपोर्टर द्वारा लोड किया गया सामान,रास्ते में गायब ,पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी थी,दिल्ली और हरियाणा के सोनीपत से सामान रिकवर

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.