कानपुर नगर27अगस्त25*मानसिक विक्षिप्त लापता युवक को पनकी पुलिस ने खोज कर परिवार को सौंपा*
कानपुर नगर से महेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट यूपीआजतक
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस थाना पनकी के चौकी क्षेत्र रतनपुर इलाके से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए मानसिक विक्षिप्त युवक को गंगा बैराज के एन.आर.आई सिटी के पास बरामद कर परिवार को सौंपा
रतनपुर कॉलोनी में निवास करने वाले राजेंद्र प्रसाद के पुत्र शिवम उर्फ लल्लू अग्निहोत्री उम्र करीब 31 वर्ष मानसिक विक्षिप्त होने के कारण घर से 19 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया जिसको परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की परंतु कोई पता न चल सका युवक के परिजनों की तहरीर पर चौकी प्रभारी रतनपुर बॉबी कुमार सिरोही अपने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के लगभग एक सैकड़ा से अधिक सी.सी.टी.वी. कैमरे को खगाल रही थी कड़ी मेहनत व लगन के कारण पुलिस को सफलता मिली और आज उसे दोपहर में गंगा बैराज के पास त्रिनेत्र के माध्यम से खोज लिया गया उसे थाने लेकर परिवार जनों को सौंप दिया गया परिवार में खुशी की लहर छा गई रतनपुर चौकी प्रभारी को धन्यवाद देकर तत्परता दिखाकर कार्रवाई करने की सराहना की गई पुलिस टीम में प्रमुख रूप से रतनपुर चौकी के प्रभारी बॉबी सिरोही एस.आई. अवनीश, कुमार अफरोज, नीरज व कांस्टेबल सुधीर, विजय सिंह की कड़ी मेहनत से परिवार में लौटी खुशियां युवक को उसके परिजनों के किया सुपुर्द किया गया

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।