कानपुर नगर26 जुलाई, 2024*डीएम की अध्यक्षता में आयुष्मान योजना के अन्तर्गत जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक आहूत की गयी।
श्री राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी कानपुर नगर की अध्यक्षता में आयुष्मान योजना के अन्तर्गत जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक आहूत की गयी।
जिसमें निम्नलिखित निर्देश दिये गयेः-
ऽ समस्त सूचीबद्व चिकित्सालय आयुष्मान भारत योजना के हास्पिटलों को जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश निगत किये कि किसी भी आयुष्मान लाभार्थी को किसी भी प्रकार की धनराशि न ली जाये, अन्यथा की स्थिति में चिकित्सालयों को योजना से असूचीबद्व कर दिया जायेगा।
ऽ समस्त आयुष्मान चिकित्सालयों में आयुष्मान कियोस्क तथा आयुष्मान योजना से संबंधित बैनर तथा पूर्व में उपलब्ध करायी गयी आई0ई0सी0 को अपने चिकित्सालय में उचित स्थान पर प्रदर्शित करें, जिससे कि जन-मानस में योजना संबंधी प्रचार प्रसार हो सके।
ऽ समिति के समक्ष 1284 रिजेक्ट केसेज प्रस्तुत किये गये, जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय तथा विडाल टी0पी0ए0 उ0प्र0 लखनऊ को मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कार्यालय में वन टू वन मीटिंग करते हुये निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया ।
ऽ आई0एस0ए0 विडाल टी.पी.ए. उ.प्र. लखनऊ को यह भी निर्देशित किया गया कि भविष्य में नियमानुसार ही केस रिजेक्ट किये जाए अनावश्यक किसी भी चिकित्सालय को परेशानी का सामना न करना पड़े, जिससे कि योजना का उचित क्रियान्वयन किया जा सके।
ऽ सी0पी0डी0 रिजेक्ट केसेज की समीक्षा बैठक प्रत्येक माह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित करने हेतु निर्देशित किया।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक