September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर26सितम्बर25*I love Mohammad के नाम से नहीं धार्मिक पोस्टर को क्षति पहुंचाने पर FIR हुई है दर्ज़*

कानपुर नगर26सितम्बर25*I love Mohammad के नाम से नहीं धार्मिक पोस्टर को क्षति पहुंचाने पर FIR हुई है दर्ज़*

*Breaking News kanpur 

कानपुर नगर26सितम्बर25*I love Mohammad के नाम से नहीं धार्मिक पोस्टर को क्षति पहुंचाने पर FIR हुई है दर्ज़*

कानपुर नगर से सत्येंद्र सिंह की खास रिपोर्ट यूपीआजतक

कानपुर नगर*शहर में अमन शांति का माहौल बनाए रखने के लिए सभी जोनों के डीसीपी सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ सड़क पर अराजक तत्वों पर निगरानी के साथ तैनाती व भ्रमण पर*

*I love Mohammad के नाम से फर्जी तरीके से देश प्रदेश और शहर में बढ़ते हुए विवाद पर पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा अंकुश लगाने की कोशिश जारी है, वहीं पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि I love Mohammad के नाम से किसी भी प्रकार से कोई FIR नहीं दर्ज़ की गई है बल्कि धार्मिक पोस्टर को क्षति पहुंचाने पर विवाद बना था जिस पर कई अराजक तत्वों के लोगों पर FIR दर्ज की गई है*

*शहर की पुलिस प्रशासन की शहर के मौलवी व मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं के साथ बैठक में साफ़ तौर पर मामले की जानकारी से अवगत भी करा दिया गया है, कि भ्रामक खबरों पर तूल न दिया जाए, मामला कुछ और था, मामला कुछ और बनाया जा रहा है कुछ अराजक तत्वों के लोगों द्वारा*

*वहीं शहर के काज़ी अब्दुल कुद्दूस हाज़ी ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि जुम्मे की नवाज़ शांति के साथ अदा की जाए व भ्रामक खबरों से दूरियां बनाए रखें, बच्चों द्वारा कोई रैली न निकाली जाए, शहर में आपसी भाई चारा बनाए रखें व अमन चैन के साथ शांति बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें,शहर की पुलिस प्रशासन की नज़र हर एक अराजक तत्वों के लोगों पर बनी हुई है किसी भी तरह से माहौल को ख़राब करने की कोशिश न करें*

*रावतपुर में बीते 4 सितंबर बारावफात को नया प्रचलन जारी कर बैनर लगाने की कवायद शुरू की गई थी, जिसमें कि धार्मिक पोस्टर की क्षति पहुंचाने पर विवाद हुआ था, जिस पर क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन द्वारा धार्मिक पोस्टर को क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी तो वहीं कुछ अराजक लोगों द्वारा फर्जी तरीके से I Love mohammad नाम से मामले को जोड़ दिया गया था*

Taza Khabar