कानपुर नगर26दिसम्बर23*दबंग घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ व मारपीट कर मोबाइल फोन और नगदी लेकर फरार।
कानपुर नगर से रेशमा बेगम की खास रिपोर्ट यूपीआजतक।
*दबंगों ने एसटीएफ बनकर घर में धाबा बोला इतना ही नहीं दबंग घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ व मारपीट कर मोबाइल फोन और नगदी लेकर फरार हो गए*
कानपुर नगर के पुलिस कमिश्नर जितने भी सख्त हो जाए लेकिन दबंगों का कहर लगातार जारी है दरअसल कानपुर के थाना ग्वालटोली क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली महिला शाजिया का आरोप है कि बीते दिन कुछ लोग एसटीएफ बनकर उनके घर में देर रात घुस आए जिसमें उनके जेठ फैज मोहम्मद भी थे घर में घुसने के बाद उनसे छेड़छाड़ करी जब पति ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट कर दी फिर घर से मोबाइल फोन और कैश लेकर फरार हो गए जिसकी सूचना महिला ने ग्वालटोली थाने में करी तो पुलिस ने टाला मटोली करते हुए कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं करी जिसे आहत होकर पीड़ित महिला शाजिया ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पहुंचकर न्याय की गवार लगाई है महिला का कहना है कि भविष्य में उनके व उनके परिवार के साथ कोई भी घटना कर सकती है इसलिए उनको न्याय चाहिए
बाईट’ शाजिया , पीड़िता
More Stories
किश्तवाड़14अगस्त25*जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में धराली जैसी आपदा, बादल फटने से 12 की मौत की आशंका..!*
लखनऊ14अगस्त25*समाजवादी पार्टी ने विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है..!*
लखनऊ14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें