October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर26जून*बरसात से पहले जलभराव जगह पर रेल पथ कार्य शुरू

कानपुर नगर26जून*बरसात से पहले जलभराव जगह पर रेल पथ कार्य शुरू

कानपुर नगर26जून*बरसात से पहले जलभराव जगह पर रेल पथ कार्य शुरू

शिवराजपुर बर्राजपुर रेलवे क्रॉसिंग समीप तालाब में पोकलैंड मासीन से कूड़े के ढेर को हटाकर तालाब में बराबर किया गया।
बर्राजपुर रेलवे स्टेशन मास्टर राकेश कुमार ने बताया बरसात के कारण तालाब में पानी का भराव ज्यादा हो जाता है जिससे छोटी पुलिया में पानी का प्रेशर ज्यादा हो जाने से पानी उफान मारकर रेल पथ के आस पास भरने लगता था।दोनो तरफ बड़े तालाब होने के कारण पानी उनमें एकत्रित होता है। पोकलैंड मासीन की सहयता से रेलवे कर्मचारी बर्राजपुर क्रॉसिंग के बगल तालाब कूड़े के ढेर को बराबर किया गया है यह कूड़ा नगर पंचायत की नालियों से निकालकर सफाई कर्मचारियों ने डाल रखा था।जिसके बराबर किया गया है।
उधर नगर पंचायत के ईओ प्रवीण कुमार दुबे ने बताया की उनको इस मामले की कोई जानकारी नहीं है रेलवे अपना कार्य करवा रही है।

Taza Khabar