कानपुर नगर26अप्रैल24*गर्मी की शिद्दत बढ़ने के साथ मोबाइल फटने का सिलसिला हुआ तेज़ ?
कान में ईयरफोन, जेब में मोबाइल… अचानक हुआ ब्लास्ट, स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत
UP : कानपुर में स्कूटी से जा रही महिला के मोबाइल में अचानक ब्लास्ट हो। तभी महिला ने स्कूटी पर से नियंत्रण खो दिया। स्कूटी सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर से टकरा गई।महिला पूजा स्कूटी से सिर के बल नीचे सड़क पर गिर गई। गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई।फर्रुखाबाद जनपद के नहरैया गांव निवासी योगेन्द्र की 28 साल की पत्नी पूजा सुबह 10 बजे स्कूटी से कानपुर जा रही थीं। उन्हें कानपुर के सेंट्रल स्टेशन से मुंबई के लिए ट्रेन पकड़नी थी।कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर चौबेपुर थाना क्षेत्र में मानपुर गांव के पास दोपहर दो बजे पेट्रोल पंप के सामने उनका मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया।ब्लास्ट होते ही उनकी तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर गिर गई।पुलिस को तलाशी में महिला के पास से आधार कार्ड मिला, जिससे उनकी पहचान हो पाई।
#Kanpur #UttarPradesh
#Mobileblast #mobile

More Stories
प्रयागराज २२ जनवरी २६**योगी आदित्यनाथ की सरकार का शंकराचार्य पर अगला वार।*
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*